A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक सरकार ने की 1610 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा, उत्‍पाद शुल्‍क में की अतिरिक्‍त वृद्धि

कर्नाटक सरकार ने की 1610 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा, उत्‍पाद शुल्‍क में की अतिरिक्‍त वृद्धि

अतिरिक्त राजस्व के लिए बीएस यदुरप्पा सरकार ने आबकारी/उत्पाद शुल्क में 11 प्रतिशत की वृद्धि करने की भी घोषणा की है।

Karnataka announces Covid-19 stimulus package- India TV Hindi Karnataka announces Covid-19 stimulus package

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए बुधवार को 1,610 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री बीएस यदुरप्‍पा ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्य उपक्रमों, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, धोबियों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 वित्‍तीय पैकेज के रूप में 1610 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके तहत राज्‍य के 230,000 नाइयों और 775,000 ड्राइवर्स को एक बार 5000 रुपए की मदद उपलब्‍ध कराई जाएगी।

अतिरिक्‍त राजस्‍व के लिए बीएस यदुरप्‍पा सरकार ने आबकारी/उत्‍पाद शुल्‍क में 11 प्रतिशत की वृद्धि करने की भी घोषणा की है। यह वृद्धि बजट में घोषित छह प्रतिशत की वृद्धि के अतिरिक्त है।

Latest India News