A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 2.27 लाख हुई

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 2.27 लाख हुई

कर्नाटक में कोविड-19 7,000 से अधिक नये मामले सामने आये जिससे रविवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 2.27 लाख हो गई। वहीं 124 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,947 हो गई।

Karnataka coronavirus cases till 16 August- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Karnataka coronavirus cases till 16 August

बेंगलुरु: कर्नाटक में कोविड-19 7,000 से अधिक नये मामले सामने आये जिससे रविवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 2.27 लाख हो गई। वहीं 124 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,947 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 के 7,040 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,966 हो गई। वहीं 6,680 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,41,491 हो गई। 

विभाग ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 81,512 है जिसमें से 692 मरीज विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू में हैं। कर्नाटक में रविवार को सामने आये कोविड-19 के नये मामलों में से सबसे अधिक 2,131 नये मामले बेंगलुरु शहरी जिले में आये हैं जहां 49 और मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई। शहर में अभी तक कोविड-19 के 89,811 मामले सामने आये हैं और संक्रमण से अभी तक 1,444 मरीजों की मौत हुई हैं। अभी 34,584 मरीज उपचाराधीन हैं। बेंगलुरू शहर के बाद सबसे अधिक मामले मैसुरू में 620 नये मामले, बेलगावी में 478 और बल्लारी में 381, कलबुरगी में 285 और धारवाड में 268 नये मामले सामने आये।

Latest India News