A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दूसरे राज्यों से सहमति लेकर अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल कर सकती है कर्नाटक सरकार

दूसरे राज्यों से सहमति लेकर अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल कर सकती है कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार दूसरे राज्यों से सहमति मिलने के बाद अंतरराज्यीय बस परिवहन बहाल करने पर फैसला ले सकती है।

Bus Service- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार दूसरे राज्यों से सहमति मिलने के बाद अंतरराज्यीय बस परिवहन बहाल करने पर फैसला ले सकती है। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने कुछ पाबंदियों के साथ राज्य के भीतर अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन कर्नाटक के बाहर बस सेवा बहाल करने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

केएसआरटीसी के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘हमने अभी बसें चलाने के बारे में फैसला नहीं किया है। अंतरराज्यीय बस सेवा के लिए दूसरे राज्यों को इसके लिए सहमति देनी होगी।’’ केंद्र सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना के तहत ‘अनलॉक 1’ की घोषणा की थी जिसमें कई रियायतें दी गयी हैं।

इस बीच कर्नाटक प्रदेश होटल और रेस्तरां संघ ने होटल उद्योग पर लगी पाबंदियां हटाये जाने के राज्य सरकार के फैसले पर खुशी जताई। संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर हेब्बर ने कहा, ‘‘हम कारोबार पूरी तरह शुरू करने के लिए तैयार हैं।’’ 

Latest India News