A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नितिन गड़करी का ऐलान, J&K की चेनानी-नाशरी सुरंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होगी

नितिन गड़करी का ऐलान, J&K की चेनानी-नाशरी सुरंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होगी

J&K से अनुच्छेद 370 हटाने और सूबे को दो हिस्सों में बांटने के बाद अब केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि अब NH-44 पर स्थित चेनानी नेशारी सुरंग का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किया जाएगा।

chennani tunnel- India TV Hindi Image Source : TWITTER नितिन गड़करी का ऐलान, J&K की चेनानी-नाशरी सुरंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होगी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि जम्मू-कश्मीर में एनएच 44 पर स्थित चेनानी-नाशरी सुरंग का नाम बदलकर श्याम प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किया जाएगा। यह उनके लिए हमारी श्रद्धांजलि होगी। उनकी कश्मीर के लिए लड़ई, ‘एक देश-एक ध्वज’ ने राष्ट्रीय एकीकरण में बहुत योगदान दिया है।

Latest India News