A
Hindi News भारत राष्ट्रीय J&K: बर्फबारी में फंस गए थे 9 लोग, देवदूत बनकर पहुंची सेना, सभी को किया रेस्क्यू

J&K: बर्फबारी में फंस गए थे 9 लोग, देवदूत बनकर पहुंची सेना, सभी को किया रेस्क्यू

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी के कारण फंसे नौ लोगों को सेना ने रविवार को बचा लिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

Indian Army- India TV Hindi Image Source : ANI Indian Army troops rescued 9 passengers

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी के कारण फंसे नौ लोगों को सेना ने रविवार को बचा लिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “सेना के रोमियो फोर्स के जवानों ने खराब मौसम को मात देते हुए लगातार होती बर्फबारी और बारिश में डेरा की गली के पास फंसे यात्रियों को बचाया। ये थानमण्डी से बफलियाज जा रहे थे।”

प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों का वाहन सड़क पर बर्फ में फंस गया था। इसकी सूचना मिलने पर डेरा की गली में तैनात स्थानीय पुलिसकर्मियों और सेना के जवान तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को बचा लिया। इसी बीच मौसम विभाग ने 12 और 13 मार्च को पहाड़ों पर हल्की बारिश और हिमपात की आशंका जताई है। 

Latest India News