A
Hindi News भारत राष्ट्रीय योगी की राह चले केजरीवाल, महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां रद्द

योगी की राह चले केजरीवाल, महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां रद्द

दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों में महापुरुषों नाम पर छुट्टियों को रद्द करने का फैसला किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बारे में मुख्य सचिव को निर्देश दे दिया गया है।

Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल की सरकार भी अब यूपी के सीएम योगी की राह पर चल निकली है।  दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों में महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों को रद्द करने का फैसला किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बारे में मुख्य सचिव को निर्देश दे दिया गया है। वहीं सिसोदिया ने योगी आदित्यनाथ के फैसले की तारीफ की।

दिल्ली के स्कूलों में भी कई महापुरुषों की जयंतियों पर छुट्टी रहती है। इससे पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द करने का फैसला किया था। रद्द की गई छुट्टियों में ज्यादातर किसी न किसी महापुरुष की जयंती या पुण्यतिथि से संबंधित थे।

यूपी की योगी सरकार ने फैसला किया है कि महापुरुषों की जयंती पर स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे और उस दिन 2 घंटे संबंधित महापुरुष के बारे में छात्रों को बताया जाएगा। यूपी में 42 सार्वजनिक छुट्टियां हैं, जिनमें से 17 का संबंध किसी न किसी महापुरुष के बर्थडे या जयंती से संबंधित है।

ये भी पढ़ें: इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, तभी होती है शादी!
नक्सलियों से बदला लेने के लिये CRPF को मिली 75 दिनों की खुली छूट!

 

Latest India News