A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में कोरोना वायरस के 3527 नए केस, 3782 मरीज हुए ठीक

केरल में कोरोना वायरस के 3527 नए केस, 3782 मरीज हुए ठीक

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 3,527 नए मामले आए जबकि 3,782 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

केरल में कोरोना वायरस के 3527 नए केस, 3782 मरीज हुए ठीक- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में कोरोना वायरस के 3527 नए केस, 3782 मरीज हुए ठीक

तिरुवनंतपुरम: केरल में शनिवार को कोविड-19 के 3,527 नए मामले आए जबकि 3,782 लोग संक्रमण मुक्त हुए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि गत 24 घंटों में 21 और लोगों की संक्रमण से मौत होने की वजह से केरल में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है। 

उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 7,35,611 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 6,68,733 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 63,752 मरीज उपचाराधीन हैं। शैलजा ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गत 24 घंटे में 35,586 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9.91 प्रतिशत नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

उन्होंने बताया कि 21 और लोगों की संक्रमण से मौत होने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,951 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में इस समय कुल 2,59,083 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 13,200 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। 

उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में 34 स्वास्थ्य कर्मी और 63 बाहर से आए लोग हैं जबकि 3,106 मरीज दूसरे संक्रमित के संपर्क में आने से महामारी की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार , आज कोझिकोड जिले में सबसे अधिक 522 नए मामले आए है जबकि मलाप्पुरम में 513, एर्णाकुलम में 403, इडुक्की में 67 और कासरगोड में 52 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में छह महीने बाद कोविड-19 से हुई दैनिक मौतों की संख्या 300 से नीचे रही और देशभर में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,343 हो गई, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,69,118 हो गए। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 251 और मरीजों की मौत हुई और 22,273 नए मामले सामने आए। 

देशभर में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 97,40,108 हो गई, जिससे राष्ट्रीय स्वस्थ दर बढ़कर 95.78 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। 

आंकड़े के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन तीन लाख से नीचे रही। देश में अब 2,81,667 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.77 प्रतिशत है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 25 दिसंबर तक 16,71,59,289 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें शुक्रवार को हुई 8,53,527 जांच शामिल हैं।

Latest India News