A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पुलिस ने MLA के लापता होने की शिकायत दर्ज की, विवाद में फंसी

पुलिस ने MLA के लापता होने की शिकायत दर्ज की, विवाद में फंसी

कोल्लम (केरल): पुलिस युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक शिकायत पर लापता होने का मामला दर्ज कर विवादों में फंस गई है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि अभिनेता से विधायक बने माकपा के

police- India TV Hindi police

कोल्लम (केरल): पुलिस युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक शिकायत पर लापता होने का मामला दर्ज कर विवादों में फंस गई है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि अभिनेता से विधायक बने माकपा के मुकेश अपने विधानसभा क्षेत्र से लापता हो गए हैं।

जैसे ही विवाद शुरू हुआ, पुलिस ने कहा कि गलती से शिकायत स्वीकार कर ली गई और गलतफहमी पैदा करने और शिकायत की पावती हासिल करने के लिए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया।

मुकेश ने शिकायत को मजाक करार देते हुए कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वह राहुल क्लब की सदस्यता लेने गए थे। उनका इशारा संभवत: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अवकाश की तरफ था।

युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नवनिर्वाचित विधायक ने हाल में जिला मुख्यालय में देसी बम फटने के बावजूद वहां का दौरा नहीं किया और यहां हुए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी हिस्सा नहीं लिया। वेस्ट स्टेशन की पुलिस ने बिना पुष्टि किए शिकायत स्वीकार कर ली थी और उसकी पावती दे दी जिससे विवाद शुरू हो गया।

Latest India News