A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश का सबसे महंगा रिटेल बाजार है दिल्ली का खान मार्केट

देश का सबसे महंगा रिटेल बाजार है दिल्ली का खान मार्केट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित खान मार्केट को दुनिया में सबसे महंगे खुदरा बाजारों में 28वें स्थान पर रखा गया है। वहीं देश में खान मार्केट में दुकान खोलना अब भी सबसे महंगा बना

khan market- India TV Hindi khan market

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित खान मार्केट को दुनिया में सबसे महंगे खुदरा बाजारों में 28वें स्थान पर रखा गया है। वहीं देश में खान मार्केट में दुकान खोलना अब भी सबसे महंगा बना हुआ है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

रीयल इस्टेट परामर्श फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार खान मार्केट में किराया 1250 रपये प्रति वर्ग फुट सालाना है।

इसके अनुसार वैश्विक खुदरा रैंकिंग में नई दिल्ली का खान मार्केट दो पायदान नीचे आया है और अब यह दुनिया का 28वां सबसे महंगा बाजार है।

वैश्विक स्तर पर किराये के लिहाज से सबसे महंगा स्थान न्यूयार्क के अपर फिफ्थ एवेन्यू को आंका गया है। इसके बाद हांगकांग के कॉजवे बे का नंबर आता है।

Latest India News