A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 61 साल की उम्र में 1170 किमी साइकिल चलाकर पीएम को बधाई देने आए खीमचंद भाई

61 साल की उम्र में 1170 किमी साइकिल चलाकर पीएम को बधाई देने आए खीमचंद भाई

61 साल के खीमचंद चांदराणी झुलसा देने वाली गर्मी के बीच 1170 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करके दिल्ली पहुंचे हैं। 16 जून को अमरेली से बीजेपी की प्रचंड जीत की बधाई देने निकले और 17 दिन के बाद एक जुलाई को दिल्ली पहुंच गए। भारी गर्मी के बीच उन्होंने 17 दिनों में साइकिल से यह यात्रा पूरी की। 

Khimchand decided that if BJP wins 300+ seats, he would cycle from Amreli to Delhi- India TV Hindi Image Source : TWITTER Khimchand decided that if BJP wins 300+ seats, he would cycle from Amreli to Delhi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुरीद पूरी दुनिया है और हर कोई उनसे मिलने को बेताब रहता है। लेकिन क्या कोई आम आदमी देश के पीएम से मिल सकता है? इसका जवाब है.. हां...।  पीएम मोदी बुधवार को अपने साइकिल वाले मेहमान खीमचंद चांदराणी से मिले और खुद मोदी ने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।

61 साल के खीमचंद चांदराणी झुलसा देने वाली गर्मी के बीच 1170 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करके दिल्ली पहुंचे हैं। 16 जून को अमरेली से बीजेपी की प्रचंड जीत की बधाई देने निकले और 17 दिन के बाद एक जुलाई को दिल्ली पहुंच गए। भारी गर्मी के बीच उन्होंने 17 दिनों में साइकिल से यह यात्रा पूरी की। खुद को मोदी भक्त कहने वाले खेमचंद के मुताबिक यही तो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश का अटूट भरोसा। ये वो भरोसा है जिसके दम पर उन्होंने अमरेली से दिल्ली तक साइकिल यात्रा का संकल्प उठाया था क्योंकि उन्हें 100 फीसदी यकीन था कि बीजेपी 300 के पार सीटें जीतेंगे। खीमचंद बताते हैं कि प्रधानमंत्री बहुत अच्छी तरह मिले और वो मुलाकात पूरी जिंदगी नहीं भूलेंगे। 

साइकिल यात्रा के संकल्प ने प्रधानमंत्री मोदी को खीमचंद का कायल बना दिया। मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा, 'गुजरात के अमरेली के रहने वाले असाधारण शख्स खीमचंदभाई से मिलिए।खीमचंदभाई ने फैसला किया था कि अगर बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वो अमरेली से दिल्ली तक साइकल से आएंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया है और मैं कहना चाहता हूं कि उनकी साइकल यात्रा ने बहुत सारे लोगों को प्रेरणा दी है।मैं उनकी विनम्रता और जोश से काफी प्रभावित हूं।'

 

Latest India News