A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO: SIT के इस अफसर ने हनीप्रीत को किया गिरफ्तार, जानिए कौन है हनीप्रीत?

VIDEO: SIT के इस अफसर ने हनीप्रीत को किया गिरफ्तार, जानिए कौन है हनीप्रीत?

हरियाणा पुलिस के एसआईटी के एसीपी मुकेश मल्होत्रा ने हनीप्रीत को मोहाली के पटियाला-जिकरपुर रोड पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह काले रंग की इनोवा से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी।

Honeypreet- India TV Hindi Honeypreet

नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस के एसआईटी के एसीपी मुकेश मल्होत्रा ने हनीप्रीत को मोहाली के पटियाला-जिकरपुर रोड पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह काले रंग की इनोवा से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। एसीटी मुकेश मल्होत्रा और उनकी टीम को यह खुफिया जानकारी मिली थी हनीप्रीत इस रास्ते से चंडीगढ़ की ओर जा सकती है। पिछले 38 दिनों से हनीप्रीत की तलाश कर रही टीम ने अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी। इस रास्ते से होकर गुजरनेवाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जाने लगी। इसी बीच काले रंग की इनोवा पुलिस को आती हुई दिखी। एसीपी मुकेश मल्होत्रा और उनकी टीम ने जब इस इनोवा की तलाशी ली तो इसमे हनीप्रीत अपनी एक महिला सहयोगी के साथ सवार थी। पुलिस ने तुरंत हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें: VIDEO: हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 38 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी

कौन है हनीप्रीत? हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है। वह मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद की रहनेवाली है। 2009 में राम रहीम ने हनीप्रीत को गोद लिया था। 1999 में हनीप्रीत की शादी विश्वास गुप्ता के साथ हुई थी। विश्वास गुप्ता ने हनीप्रीत को बाबा राहीम के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देके जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद हनीप्रीत साये की तरह राम रहीम के साथ रहने लगी।  ये भी पढ़ें: हनीप्रीत के जाल में फंस गया बाबा, राम रहीम के कुकर्म की शर्मनाक दास्तां

देखें वीडियो

Latest India News