A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जानिए एटीएम तक कैसे और कहां से पहुंचता है पैसा? दिल्‍ली के कैश गोदाम से इंडियाटीवी की स्‍पेशल रिपोर्ट

जानिए एटीएम तक कैसे और कहां से पहुंचता है पैसा? दिल्‍ली के कैश गोदाम से इंडियाटीवी की स्‍पेशल रिपोर्ट

हम आपको अपनी खबर में बताने जा रहे है कि सरकार के पास 300 करोड़ रुपए है। जिन्हें जल्द ही पहले की तरह एटीएम मशीन से दो हजार और पांच सौ के नोट निकलेंग। जिससे नोटों के लिए ये मारामारी खत्म होगी। हम अपनी खबर में बताएंगे कि आखिर ATM में कैश कैसे रिफिल...

note

सरकार इस बात को लगातार कह रही है कि नोटों की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें लोगों तक पहुंचाने में थोड़ा समस्य़ाओं का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली का एसआईएस प्रोसक्योर का कैश प्रोसेसिंग सेंटर है।  जोकि किसी खजाने से कम नहीं है। जहां से बैकों के हर एटीएम में पैसे डाले जाते है। इसके साथ ही करोड़ो रुपए बैक से आते और जाते है।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest India News