A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के उत्सव मूर्ति थे: कुमार विश्वास

अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के उत्सव मूर्ति थे: कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कहा ‘‘पिछले सौ वर्षों में लाल बहादुर शास्त्री के बाद वाजपेयी, दूसरे ऐसे ‘ अजातशत्रु‘ थे जिनके विपक्षी तो हुए लेकिन विरोधी कोई नहीं हुआ।

<p>कुमार विश्वास</p>- India TV Hindi कुमार विश्वास

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कवि कुमार विश्वास ने कहा है ‘‘समावेशी राजनीति में जो विचारों का विश्वविद्यालय है, उसका कुलपति चला गया। वाजपेयी भारतीय राजनीति के उत्सव मूर्ति थे, उनके आस-पास राजनीति का उत्सव नाचता था।’’

विश्वास ने कहा ‘‘पिछले सौ वर्षों में लाल बहादुर शास्त्री के बाद वाजपेयी, दूसरे ऐसे ‘ अजातशत्रु‘ थे जिनके विपक्षी तो हुए लेकिन विरोधी कोई नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल में कुछ लोग इस ‘अटलवादी‘ विचारधारा के होते हैं जो सौम्य हैं, शालीन हैं, जो बात को गंभीरता से उठाते हैं और संसद से लेकर सड़क तक भाषा की मर्यादा का ध्यान रखते हैं।

उन्होंने कहा कि वाजपेयी की महत्वाकांक्षा बस इतनी थी कि जीवन में कोई अपयश नहीं हो और जब जाऊं तो लोग याद करें। यह बात उन्होंने अपने साक्षात्कारों में भी कही। विश्वास ने कहा ‘‘अटलजी का जाना कवियों के खानदान के लिए भी बड़ा नुकसान है। यह पत्रकारिता का नुकसान है, कविता का नुकसान है, राजनीति का नुकसान है, कुल मिलाकर देश का नुकसान है।’’

उन्होंने कहा ‘‘कविता और भाषा दोधारी तलवार है, लेकिन वाजपेयी ने उस तलवार का इस्तेमाल ऐसे किया कि न अपना हाथ काटा, न दूसरे का सिर काटा। उन्होंने मुद्दे को खड़ा करने के लिए कविता का इस्तेमाल किया।’’

Latest India News