A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत-चीन के बीच कमांडर लेवल की मीटिंग का पांचवां दौर जारी, चुशूल में चल रही है वार्ता

भारत-चीन के बीच कमांडर लेवल की मीटिंग का पांचवां दौर जारी, चुशूल में चल रही है वार्ता

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के बीच आज फिर लद्दाख के चुशूल में भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत हो रही है।

India, china, chushul, ladakh- India TV Hindi Image Source : PTI भारत-चीन के बीच कमांडर लेवल की बातचीत का पांचवां दौर जारी, चुशूल में चल रही वार्ता

लद्दाख: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के बीच आज फिर लद्दाख के चुशूल में भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत हो रही है। चुशूल में सुबह 10 बजे दोनों देशों को ब्रिगेडियर कमांडर लेवल की वार्ता शुरू हुई है। इससे पहले हुई चार बातचीत में कोई नतीजा सामने नहीं आ पाया था। चीन अड़ियल रुख अपनाए हुई है वहीं भारतीय सेना भी अपने एक-एक इंच जमीन की रक्षा करने की प्रतिबद्धता के साथ चीन की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

 

Latest India News