A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश चुनाव नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भविष्य तय करेगा : लालू

उत्तर प्रदेश चुनाव नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भविष्य तय करेगा : लालू

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव देश का चुनाव है। यह चुनाव भारत के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह का भी भविष्य तय करेगा।

Lalu Yadav- India TV Hindi Image Source : PTI Lalu Yadav

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव देश का चुनाव है। यह चुनाव भारत के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह का भी भविष्य तय करेगा। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान से लौटे लालू ने यहां संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री वहां घटिया स्तर की बात कर रहे हैं। वह अब गधा की खूबियां बता रहे हैं। गधा तो कभी-कभी बोलता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री 24 घंटे बोलते रहते हैं, किसी की सुनते नहीं हैं।" 

तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, "तेजस्वी अभी बच्चे हैं, अभी सीख रहे हैं। लेकिन भविष्य उन्हीं का है। समय सब तय करेगा। उम्र के साथ सब कुछ तय होता है।" लालू ने कहा, "तेजस्वी भी यह बोल चुके हैं कि नीतीश कुमार महागठंबधन के नेता हैं। तब ये सवाल कहां से आ गया।" 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विषय में लालू ने कहा कि सुधीर कुमार ईमानदार प्रवृत्ति के अधिकारी हैं, लेकिन किन परिस्थितियों में उनकी गिरफ्तारी हुई है, ये जांच में सामने आ जाएगा।

Latest India News