A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मारा गया जवानों के सिर काटने वाला लश्कर का आतंकवादी

मारा गया जवानों के सिर काटने वाला लश्कर का आतंकवादी

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में मुख्य मार्ग बिद्दरशेर का निवासी अबु अली शेराज उर्फ इबिनी अबुल माजिद एक मई को कृष्णा घाटी सेक्टर में हमला करने वाले पाकिस्तान के बार्डर एक्शन टीम का सदस्य था।

Army- India TV Hindi Army

जम्मू: सेना के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि थल सेना की उस जवाबी कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया, जो इस महीने की शुरूआत में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार कर दो भारतीय सुरक्षा बलों के सिर काटे जाने के बाद की गई थी। (ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2, देखिए कैसे 30 सेकेंड में सेना ने की पाकिस्तानी पोस्ट तबाह)

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में मुख्य मार्ग बिद्दरशेर का निवासी अबु अली शेराज उर्फ इबिनी अबुल माजिद एक मई को कृष्णा घाटी सेक्टर में हमला करने वाले पाकिस्तान के बार्डर एक्शन टीम का सदस्य था।

अधिकारी ने पाकिस्तान की खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए पीटीआई भाषा से कहा कि संभवत: शेराज जवानों के सिर काटे जाने की घटना के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। अधिकारी ने कहा कि उसका शव नहीं मिल सका क्योंकि इलाके में भारी गोलेबारी के कारण तलाश अभियान नहीं चलाया जा सका।

उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया जानकारी का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी का शव संभवत: पाकिस्तान को भी नहीं मिला क्योंकि 16 मई को उसकी गैर मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest India News