A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आज है इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आख़िरी दिन, रात 12 बजे तक खुले रहेंगे दफ्तर

आज है इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आख़िरी दिन, रात 12 बजे तक खुले रहेंगे दफ्तर

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की आखिरी तारीख को देखते हुए कल शनिवार को भी देश के सभी आयकर दफ्तर रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। लोग दफ्तरों में जाकर मैन्युअल रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं।

Tax return- India TV Hindi Tax return

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की आखिरी तारीख को देखते हुए आज शनिवार को भी देश के सभी आयकर दफ्तर रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। लोग दफ्तरों में जाकर मैन्युअल रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाइलिंग की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी थी। इससे उनलोगों को बड़ी राहत मिली है जो किसी वजह से अभी तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाए थे। इसके अलावा सरकार ने एक और राहत देते हुए पैन-आधार को लिंक किए बिना आईटीआर फाइल करने की सशर्त छूट दी है।

अभी आप आधार-PAN को लिंक किए बिना आईटीआर फाइल कर सकते हैं। इसके बाद 31 अगस्त से पहले इन्हें लिंक करना होगा। इसके बाद ही ITR को प्रोसेस किया जाएगा। हालांकि ITR फाइल करते समय आधार नंबर या आधार रजिस्ट्रेशन नंबर देना पहले की तरह अनिवार्य है।

Latest India News