A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार में आसमान से आपदा बरसी, बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार में आसमान से आपदा बरसी, बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार में एक बार फिर आसमान से आपदा बरसी है। सूबे में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरी।

<p>बिहार में आसमान से...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE बिहार में आसमान से आपदा बरसी, बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

पटना: बिहार में एक बार फिर आसमान से आपदा बरसी है। सूबे में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरी। आज बिजली गिरने से पटना में 2, छपरा में 5, नवादा में 2, लखीसराय में 1 और जमुई में एक की मौत हुई है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजन को अविलंब 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

बता दें कि इससे पहले हाल में ही राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग झुलस गए थे। कुल 38 जिलों में से 23 जिलों में आकाशीय बिजली का कहर दिखा था। सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई थी। वहीं मधुबनी-नवादा में 8-8 लोगों की मौत हो गई थी। दरभंगा और बांका में भी 5-5 लोगों की जान चली गई थी।

Latest India News