A
Hindi News भारत राष्ट्रीय #GSTDoosriAzadi: ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से समझिए GST की ABCD

#GSTDoosriAzadi: ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से समझिए GST की ABCD

इंडिया टीवी के ख़ास कार्यक्रम #GSTDoosriAzadi में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया टीवी के सवालों का जवाब दिया।

Piyush Goel- India TV Hindi Piyush Goel

एक देश एक टैक्स के मंत्र के साथ देश में गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स यानी GST लागू हो गया। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान आधी रात को घंटा बजाकर जीएसटी लॉन्च किया गया। इंडिया टीवी के ख़ास कार्यक्रम #GSTDoosriAzadi में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया टीवी के सवालों का जवाब दिया।

-हर राज्य के वित्त मंत्री जीएसटी काउंसिल की बैठक में रहे हैं-पीयूष गोयल

-जीएसटी के विरोध पर अगर समझदारी भरी आपत्ति हो तो इसपर सरकार जरूर विचार करेगी-पीयूष गोयल

-बीएमडब्ल्यू और साइकिल खरीदनेवालों पर एक ही टैक्स लगना चाहिए क्या-पीयूष गोयल

-गरीबों के लिए टैक्स का दायरा कम होना चाहिए-पीयूष गोयल

-विरोध करनेवाले भी जल्द ही जीएसटी समझ जाएंगे-पीयूष गोयल

​- जब से यह सरकार बनी है कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार पीएम मोदी जी काम करते रहे हैं-पीयूष गोयल

-हर जगह हेल्पडेस्क बनाई गई है, हमें वहां तक जाना होगा-पीयूष गोयल

-आप बैठे रहें और चाहेंगे कि कोई बदलाव आपको आकर छू जाए ऐसा नहीं होता है, कुछ तो मेहनत करनी होगी-पीयूष गोयल

​-जीएसटी काउंसिल ने पहले दो महीने की छूट दी है कि इस दौरान लोग इसे अच्छी तरह समझ लें, इस दौरान अगर कोई गलती भी हुई तो उसे सुधार लिया जाएगा, किसी तरह का जुर्मान नहीं लगेगा-पीयूष गोयल

-पहले लोग दो तरह के खाते रखते थे, एक टैक्स देने के लिए और दूसरा खाता जिसपर वह टैक्स नहीं देते थे-पीयूष गोयल

​--जीएसटी से जुड़ने के बाद टैक्स चोरी नहीं होगी, जो भी टैक्स चोरी की कोशिश करेंगे वो पकड़े जाएंगे-पीयूष गोयल

​-जीएसटी से जुड़ने के बाद टैक्स चोरी नहीं होगी, जो भी टैक्स चोरी की कोशिश करेंगे वो पकड़े जाएंगे-पीयूष गोयल

​-जनवरी से अभी तक पांच हजार से ज्यादा सेमीनार जीएसटी पर हुए हैं, सेल्स टैक्स ऑफिस चले जाइए वहां आपको पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी-पीयूष गोयल

Latest India News