A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले विपक्ष के 5 नेता, तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग

LIVE: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले विपक्ष के 5 नेता, तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले विपक्ष के 5 नेता, तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग- India TV Hindi Image Source : PTI राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले विपक्ष के 5 नेता, तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : Live Hindi Breaking News December 09

  • 11:12 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    कृषि कानूनों में संशोधन के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा खारिज किए जाने के बाद आगे की रणनीति के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तोमर ने शाह से अपनी मुलाकात के दौरान किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध को समाप्त किए जाने के रास्तों पर चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।

  • 6:52 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    बड़ी निराशाजनक बात है कि इतने दिनों के बाद भी ये मसला हल नहीं हो पाया। बातचीत का माहौल तब बन पाएगा जब भारत सरकार तीनों कानून रोक देती है। उसी वक्त शांति हो जाएगी। फिर जब सार्थक माहौल होगा तब सरकार आराम से बैठकें कर बातचीत कर सकती है: SAD नेता दलजीत सिंह चीमा

  • 6:12 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    सरकार को गलतफहमी में नहीं होना चाहिए किसान समझौता नहीं करेगा। मैं किसानों से कह रहा हूं कि अगर आप आज नहीं खड़े हुए तो फिर आप कभी नहीं खड़े हो पाओगे और हम सब आपके साथ हैं आप बिलकुल घबराइए मत। आपको कोई पीछे नहीं हिला सकता आप हिदुस्तान हो: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • 6:12 PM (IST) Posted by Tejeshwar

  • 5:53 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत करने उनके आवास पर पहुंचे है। कृषि कानून को लेकर सरकार और किसानों के बीच तनातनी जारी है। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। और तीनों कानूनों को  वापस लेने की मांग की है। 

  • 5:52 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    विपक्षी के पांच नेताओं ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकर कर कृषि कानून वापस लेने के लिए उन्हें पत्र सौंपा। 

    Image Source : indiatvविपक्ष के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा पत्र।

  • 5:36 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    ये किसान विरोधी बिल है। पीएम ने कहा था किसान के हित में है तो फिर किसान विरोध में क्यों है? बिल का मक़सद मोदी जी के मित्रों को फायदा पहुंचाना है। कोई किसानों के ताकत के सामने खडा नहीं हो सकता है: राहुल गांधी

  • 5:31 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    राहुल गांधी ने कहा कि किसान नहीं डरेंगे, सरकार गलफहमी में नही रहे।

  • 5:30 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    राहुल गांधी ने कहा कि बिना बहस के कृषि कानून पास किया गया, कृषि कानून को सिलेक्ट कमैटी के पास भेजा जाए। 

  • 5:27 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले विपक्ष के 5 नेता। इसमें राहुल गांधी, सीताराम येचूरी, शरद पवार शामिल। उन्होनें तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग की। 

  • 5:20 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    किसान आंदोलन पर बड़ी खबर

    12 तारीख को किसान प्रदर्शन को और तेज करेंगे।

    किसान बीजेपी नेताओं के घर का 14 तारीख को घेराव करेंगे।

    14 तारीख को एक दिन के लिए जिला headquarter पर मोर्चा लगेगा।

    दिल्ली के आस पास की जगहों से किसान और किसान समर्थक दिल्ली कूच करेंगे।

  • 5:19 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    किसान आंदोलन पर बड़ी खबर

    केंद्र सरकार द्वारा बुलाई मीटिंग में सरकार के प्रस्ताव को अच्छे से पढ़ा।

    देश के सभी किसान संगठनों ने सरकार के प्रस्ताव को रद्द किया।

    किसान ने कहा कि सरकार अगर कोई और प्रस्ताव भेजती है तो उस पर विचार करेंगे।

    रिलायंस के जो प्रोडक्ट है सबका बॉयकॉट करेंगे।

    अंबानी अडानी के जो मॉल्स और पेट्रोल पंप है उसका घेराव करेंगे।

  • 5:14 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    किसानों ने सरकार के दिए प्रपोजल को मानने से इंकार कर दिया है। देशभर में प्रदर्शन को जारी रखेंगे किसान। किसानों ने सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई। किसान नेता ने कहा बीजेपी नेताओं का घेराव करेंगे। दिल्ली जयपुर हाइवे को बंद किया जाएगा। 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय को घेरा जाएगा।

     

  • 4:13 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न बॉर्डर बिंदुओं पर नये कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर हजारों किसानों के विरोध के बीच उनके संगठनों के एक प्रतिनिधि समूह को सरकार की ओर से बुधवार को एक मसौदा प्रस्ताव मिला जो प्रदर्शनकारियों की कुछ मुख्य चिंताओं से जुड़ा हुआ है। मसौदा प्रस्ताव 13 कृषक संगठन नेताओं को भेजा गया है जिनमें बीकेयू (एकता उगराहन) के जोगिंदर सिंह उगराहन भी शामिल हैं। यह संगठन करीब 40 आंदोलनकारी संगठनों में से सबसे बड़े संगठनों में शामिल है। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘‘किसान संगठनों को सरकार से मसौदा प्रस्ताव मिला है।’’

  • 3:45 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं को कृषि कानूनों पर भारत सरकार का प्रस्ताव मिला। इसपर  मंजीत सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''हम प्रस्ताव को पढ़ेंगे, फिर इस पर चर्चा के बाद कोई फैसला लिया जाएगा। प्रस्ताव लगभग 20 पन्नों का है।''

  • 3:03 PM (IST) Posted by Khushbu

    कृषि बिल के जिन प्रावधानों पर आपत्ति, उस पर सरकार विचार करने को तैयार। राज्य सरकारों को रजिस्ट्रेशन के नियम बनाने का आदेश दिया जाएगा।

  • 3:02 PM (IST) Posted by Khushbu

    MSP पर सरकार लिखित आश्वासन देने को तैयार, किसानों को सरकार का लिखित प्रस्ताव मिला। निजी मंडियों पर भी एक समान टैक्स लगेगा।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Khushbu

    पश्चिम बंगाल में ममता राज में असहिष्णुता, पीएम और गृहमंत्री ने धारा 370 को धराशायी किया- कोलकाता पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान

  • 2:17 PM (IST) Posted by Khushbu

    सरकार खुले मन से किसानों के साथ चर्चा कर रही है, चर्चा के जरिए ही इस समस्या का समाधान निकलेगा। लोकतंत्र में कोई कभी भी मिल सकता है, कोई पाबंदी नहीं है: जावडेकर

  • 2:14 PM (IST) Posted by Khushbu

    जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को नकारा, महामारी में भी कमल खिल रहा है, विपक्ष के भ्रम फैलाने पर भी बीजेपी आगे बढ़ रही है: जावडेकर

  • 2:09 PM (IST) Posted by Khushbu

    राजस्थान के किसान कृषि सुधारों के पक्ष में है, नतीजे साबित करते हैं। यहां का वोटर बीजेपी के साथ है: प्रकाश जावडेकर

  • 2:06 PM (IST) Posted by Khushbu

    राजस्थान के पंचायत और जिला परिषद चुनाव में BJP की अप्रत्याशित जीत, बीजेपी 21 जिला परिषद में से 14 में जीती: प्रकाश जावडेकर

  • 12:22 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कृषि कानूनों में संशोधन पर किसानों को सरकार की ओर से लिखित गारंटी मिली, सरकार ने संशोधित प्रस्ताव किसानों को भेजा

  • 11:16 AM (IST) Posted by Khushbu

    MSP पर किसानों को लिखित गारंटी देगी सरकार, किसानों के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी

  • 11:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने कहा- किसानों की मांगों के अनुसार कृषि कानून में संशोधन किया जाएगा, निजी मंडियों को कानून के दायरे में रखा जाएगा, एपीएमसी मंडियां पहले की तरह काम करती रहेंगी। एमएसपी पर किसानों को लिखित गारंटी देगी सरकार।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Khushbu

    निजी मंडियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा, APMC मंडियां पहले की तरह काम करती रहेंगी-  केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश

  • 11:13 AM (IST) Posted by Khushbu

    कृषि कानून में संशोधन किया जाएगा, किसान की मांगों के मुताबिक संशोधन किया जाएगा- सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश का बयान

  • 10:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों को भेजे जानेवाले केंद्र सरकार के प्रस्ताव को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू

  • 10:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लखनऊ में लव जिहाद का मामला, लड़की को अगवा करने वाला गिरफ्तार, नाम बदलकर की थी लड़की से दोस्ती, पुलिस ने आरोपित को जालंधर से गिरफ्तार कर उसके पास से किशोरी को बरामद कर लिया। 

  • 10:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल देश भर के किसान संगठनों की संयुक्त बैठक आज दोपहर 12 बजे कुंडली, सिंघु बॉर्डर पर होगी।

     

  • 10:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

     भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान- सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा होगी, बैठक(छठे दौर की वार्ता) रद्द हो गई है। पहली बार सरकार का दस्तावेज सामने आएगा, आगे के आंदोलन की रूपरेखा प्रस्ताव के बाद तय होगी।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32,080 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 97,35,850 हुई। 402 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,41,360 हुई।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    टैक्स चोरी के मामले में चेट्टिनाड समूह के तकरीबन 50 ठिकानों पर इन्कम टैक्स के छापे, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुम्बई में चल रही है छापे की कार्रवाई।

  • 9:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कृषि क़ानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 14वें दिन भी जारी है।

  • 9:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी के दादरी इलाके में कल रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के पास से चार तमंचे बरामद।

  • 8:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

  • 8:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

     दिल्ली: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के एक आरोपी रामानुज ठाकुर की तिहाड़ जेल में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रामानुज ठाकुर की उम्र 70 साल थी।