A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 15 फरवरी की बड़ी खबरें: कर्नाटक में बस की बड़े पत्थर से टक्कर, नौ की मौत

15 फरवरी की बड़ी खबरें: कर्नाटक में बस की बड़े पत्थर से टक्कर, नौ की मौत

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Live Hindi News, Hindi Breaking News, Hindi Latest News, Live Hindi Latest News- India TV Hindi Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Latest News Updates and Breaking News of February 15

  • 11:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कर्नाटक में बस की बड़े पत्थर से टक्कर, नौ की मौत

    कर्नाटक के उडुपी जिले में शनिवार को एक बस सड़क किनारे एक शिलाखंड से टकरा गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे। मैसुरू की एक निजी कंपनी अपने कर्मचारियों को पिकनिक पर ले जा रही थी तभी करकला के नजदीक यह घटना हुई। पुलिस को संदेह है कि चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा जिससे दुर्घटना हुई। 

  • 9:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में वसूली की कोशिश कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार

    नई दिल्ली: जान से मारने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये वसूली की कोशिश करने वाले तिहाड़ जेल में बंद 26 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लोकेश टिल्लू गैंग का सदस्य है। पुलिस ने बताया कि राज पार्क पुलिस थाने में शुक्रवार को सुल्तानपुरी निवासी सुनिल गोयल ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन कर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

    उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी की मदद से फोन करने वाले का पता लगाया गया और संबंधित अदालत से आरोपी से पूछताछ करने की अनुमति ली गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) ए कोयन ने बताया कि पूछताछ के दौरान लोकेश ने स्वीकार किया कि वह टिल्लू गिरोह का सक्रिय सदस्य है। कोयन ने कहा कि लोकेश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने गिरोह के सरगना टिल्लू के इशारे पर फोन किया ताकि वह अपनी आपराधिक गतिविधियों को आसानी से अंजाम दे सके।