A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 5 जनवरी की बड़ी खबरें: दिल्ली के गांधी नगर इलाके में गिरी मकान की छत, दो जख्मी

5 जनवरी की बड़ी खबरें: दिल्ली के गांधी नगर इलाके में गिरी मकान की छत, दो जख्मी

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Live Hindi News, Hindi Breaking News, Hindi Latest News, Live Hindi Latest News- India TV Hindi Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Latest News Updates and Breaking News of January 05

  • 11:58 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 6:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में गिरी मकान की छत, दो जख्मी

  • 1:08 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार मातोश्री पहुंचे। वह यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले। 

  • 11:53 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पंजाब और हरियाणा में रविवार को तापमान गिरने से लोगों को अब भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है और लुधियाना समेत कई स्थानों पर कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में करनाल सबसे अधिक सर्द स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से कुछ कम है। पंजाब में बठिंडा और आदमपुर सबसे अधिक सर्द स्थान रहा और दोनों स्थानों पर न्यूनतमत तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कितास गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने 25 साल के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को रतनपुरी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई ।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि अमेरिका पर हमला किया गया तो ईरान पर अब तक का सबसे भीषण हमला करेंगे ।

  • 7:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बुर्किना फासो में बम विस्फोट में 14 लोगों की मौत

    औगाडौगू: उत्तर पश्चिमी बुर्किना फासो में शनिवार को एक बस के सड़क किनारे पड़े बम की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई जिनमें स्कूल जाने वाले कई छात्र भी शामिल हैं। सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माली सीमा से लगते सोउरू प्रांत में विस्फोट तब हुआ जब बच्चे छुट्टियों के बाद स्कूल जा रहे थे। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

  • 7:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सीरिया में 9 सालों की जंग में 3,80,000 से ज्यादा जानें गईं: निगरानी संस्था

    बेरूत: सीरिया में पिछले करीब 9 वर्षों से जारी गृह युद्ध में 3,80,000 से ज्यादा लोगों की जान गई। युद्ध पर नजर रखने वाली एक संस्था ने शनिवार को नये आंकड़े जारी करते हुए बताया कि मृतकों में 1,15,000 से अधिक आम नागरिक थे। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इनमें करीब 22,000 बच्चे और 13,000 से अधिक महिलाएं थीं। दक्षिणी शहर दारा में 15 मार्च, 2011 को सरकार के विरोध में हुए असाधारण प्रदर्शनों के बाद यह संघर्ष तेज हो गया था।

    प्रदर्शनकारी सीरिया के कोने-कोने में फैल गए थे और शासन ने नृशंसता से उनका दमन किया जिसके चलते कई मोर्चों वाले सशस्त्र संघर्ष शुरू हो गए जिनमें जिहादी एवं विदेशी ताकतें भी शामिल हो गईं। संघर्ष में करीब 1.3 करोड़ सीरियाई लोग विस्थापित हो गए या उन्हें देश छोड़ना पड़ा तथा अरबों डॉलर के बराबर बर्बादी हुई। ब्रिटेन की इस निगरानी संस्था ने सीरियाई संघर्ष को लेकर पिछले साल मार्च में हताहतों की संख्या जारी की थी जिसमें 3,70,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी। हालिया आंकड़ों में 1,28,000 से ज्यादा सीरियाई या गैर सीरियाई सरकार समर्थक लड़ाकों को भी शामिल किया गया है।

    इनमें आधे से ज्यादा सीरियाई सैनिक थे जबकि 1,682 लेबनानी शिया समूह हिजबुल्ला से जुड़े थे जिसके सदस्य 2013 से सीरिया में लड़ रहे हैं। युद्ध में 69,000 विपक्षी, इस्लामी और कुर्द नेतृत्व वाले लड़ाकों की भी जानें गईं।