A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Live: इंडोनेशिया के पापुआ में 6.0 तीव्रता का भूकंप

Live: इंडोनेशिया के पापुआ में 6.0 तीव्रता का भूकंप

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Breaking News- India TV Hindi Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Latest News Updates and Breaking News of January 18

  • 11:48 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र पापुआ में रविवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वे ने यह जानकारी दी। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वे ने बताया कि सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी जयापुरा से 150 किलोमीटर दूर सतह से 34 किलोमीटर नीचे था। दक्षिण पश्चिम एशिया के द्वीप समूहों में बसा इंडोनिशया दुनिया में भूकंप के सबसे अधिक खतरे वाला देश है।

  • 10:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हार्दिक पटेल को अहमदाबाद पुलिस ने किया गिफ्तार

  • 9:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बुर्किना फासो में बम की चपेट में आने से 6 सैनिकों की मौत

    आउगादोयगु: बुर्किना फासो के उत्तरी प्रांत में सड़क के किनारे पड़े बम की चपेट में आने से एक वाहन में सवार 6 सैनिकों की मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि अभी तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन इस तरह के हमलों के पीछे यहां अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूहों का हाथ माना जाता है।

    सेना ने एक बयान में बताया कि सैनिक सौउम प्रांत में वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में गश्त कर रहे थे और उसी दौरान एक देसी बम में विस्फोट से 6 सैनिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में सैन्य दल गश्त करने लगे हैं। बुर्किना फासो और पड़ोसी देश माली तथा नाइजर में हाल के दिनों में आतंकवादी हमले बढ़े हैं और 2015 से अब तक ऐसे हमलों में सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

  • 8:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नागपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी समेत 3 की मौत

    नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर जिले के बुतिबोरी इलाके में शुक्रवार की शाम एक ट्रेन से कुचलकर एक किशोरी समेत तीन श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के शिवनी जिले के रहने वाले थे जो राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे।

    बुतिबोरी पुलिस थाने के निरीक्षक आसिफ शेख ने बताया कि मरने वाले की पहचान कमलेश गोदनलाल मारासकोल्हे (20), शारदा शेखलाल सयाम (19) और योगेश अलासिंग उइके (30) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि वे सब वरंगा गांव में रहते थे और साप्ताहिक सब्जी बाजार में जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।

  • 8:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बिजली विभाग के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, कर्मचारियों ने कर दी कामबंद हड़ताल

    मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात जमुनापार थाना क्षेत्र में अपनी बाइक से कमरे पर लौट रहे बिजली विभाग के 35 वर्षीय अभियंता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने न केवल काम बंद कर हड़ताल कर दी, बल्कि जब उनके व प्रशासनिक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उनका घेराव कर विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।

    इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या से संबंधित कानून की धाराओं के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अंतर्गत भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने हत्यारों का पता लगाने के लिए दस टीमें गठित की है और कहा हे कि अपराधियों को जल्दी ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

    पुलिस के अनुसार यह वारदात गुरुवार की रात साढ़े नौ से दस बजे के मध्य घटित हुई, जब पानीगांव सब-स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता प्रदीप कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी सेवला जाट, कागारौल, जिला आगरा काम समाप्त कर कर रसखान नगरी स्थित अपने कमरे पर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उन पर दो गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली। लोगों ने उनका शव रास्ते में पड़ा होने तथा पास में बाइक खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। तब उनके शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।