A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Live Hindi Breaking News March 13: इराक में अमेरिका की जवाबी कार्रवाई जारी

Live Hindi Breaking News March 13: इराक में अमेरिका की जवाबी कार्रवाई जारी

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Live Hindi News, Hindi Breaking News, Hindi Latest News, Live Hindi Latest News- India TV Hindi Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Latest News Updates and Breaking News of March 13

  • 10:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इराक में अमेरिका की जवाबी कार्रवाई जारी

    वॉशिंगटन: अमेरिकी सेना ने इराक में ईरानी समर्थक समूह के खिलाफ हवाई हमले किये है। अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इराक में सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुए रॉकेट हमले के बाद यह जवाबी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिकों और एक ब्रिटिश सैनिक की मौत हो गई थी। अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘अभियान जारी है’ और हथियारों के एक केन्द्र को निशाना बनाया जा रहा है।

    एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘इराक में कई प्रांतों में अमेरिका ने हषद अल-शाबी के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें साजो समान और यूएवी (ड्रोन) रखे जाने की इकाइयों को निशाना बनाया गया।’ ईरान समर्थित सशस्त्र गुट कातिब हिजबुल्लाह को भी निशाना बनाया गया। इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने सैन्य अड्डे पर बुधवार को किए गए रॉकेट हमले के जवाब में हर तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी। 

    बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी सैन्य अड्डे पर बुधवार शाम रॉकेट दागे गए थे, जहां अमेरिकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं। गठबंधन बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।