A
Hindi News भारत राष्ट्रीय October 06 की बड़ी खबरें: धर्मेंद्र प्रधान 8-9 अक्टूबर को मंगोलिया की यात्रा पर

October 06 की बड़ी खबरें: धर्मेंद्र प्रधान 8-9 अक्टूबर को मंगोलिया की यात्रा पर

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Latest News Updates and Breaking News of October 06

  • 9:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आठ और नौ अक्टूबर के बीच मंगोलिया का दौरा करेंगे। मंगोलिया के राष्ट्रपति की पिछले महीने भारत यात्रा के बाद प्रधान वहां जा रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में आयोजित होने वाले दशहरा समारोह में हिस्सा लेने की संभावना है। पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 10 में डीडीए ग्राउंड में द्वारका श्री राम लीला सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सोसाइटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेश गहलोत ने आज यहां इसकी जानकारी दी।

    गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री के आयोजन स्थल पर शाम साढे पांच बजे पहुंचने की संभावना है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आमतौर पर उच्च गणमान्य व्यक्ति यहां रामलीला मैदान में दशहरा समारोह में हिस्सा लेते हैं। (भाषा)

  • 1:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन ने सुरुचि संघ पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की।

  • 1:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन ने सुरुचि संघ पंडाल में दुर्गा पूजा के दौरान 'ढाक' का वादन किया।

  • 1:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विडियोः नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता हसनैन मसूदी और अकबर लोन ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्लाह और उनकी पत्नी मोली अब्दुल्ला से श्रीनगर में मुलाकात की।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वायु सेना दिवस के मद्देनजर हिंडन एयरबेस पर फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान वायु सेना के चीफ को सलामी देता सुखोई- 30MKI

  • 11:29 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वायुसेना दिवस के मौके पर बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के नायकों को मिलगा सम्मान। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की 51स्क्वाड्रन को मिलेगा सम्मान। विंग कमांडर अभिनंदन को बालाकोट के बाद पाकिस्तान सेना के अटैक को विफल करने के लिए दिया जाएगा अवॉर्ड। 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट f-16 को मार गिराया था। स्क्वॉड्रन नंबर 9 की मिंटी अग्रवाल की सिग्नल यूनिट को भी मिलेगा सम्मान। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सभी स्क्वाड्रन को यूनिट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लखनऊ से आनंद विहार आ रही डबलडेकर ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं।

  • 10:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

  • 8:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी को बिना अनुमति छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जनसभा करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सोरी को पलनार गांव से सीआरपीसी की धारा 151, 107 और 116 के तहत गिरफ्तार किया गया। स्थानीय अदालत से जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। 

  • 8:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी के बरेली में धनेटा रेलवे स्टेशन के पास सेना की स्पेशल मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई जिसकी वजह से 2 घंटे तक यातायात जाम रहा। मंडल रेल प्रबंधक करण प्रकाश ने बताया कि स्पेशल गाड़ी मुरादाबाद से बरेली की तरफ आ रही थी। ट्रेन लूप लाइन से गुजर रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। ट्रेन की आखिरी बोगी पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेनों का आवागमन ढाई घंटे में सुचारू हो गया। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया डाउनलाइन की गाड़ियों को बरेली में रोक दिया गया था या फिर अन्य स्टेशनों पर उनका ठहराव दिया गया।