A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोएडा आने से कुर्सी चले जाने का डर रखने वालों को सीएम बनने का हक नहीं: PM मोदी

नोएडा आने से कुर्सी चले जाने का डर रखने वालों को सीएम बनने का हक नहीं: PM मोदी

मजेंटा लाइन मेट्रो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कालकाजी मेट्रो स्टेशन तक जाएगी। इस दौरान बीच में कुल नौ मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे। सबसे पहले बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन होगा, फिर ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन आएगा।

PM_Narendra_Modi_to_launch_Delhi_Metro's_magenta_line- India TV Hindi PM Modi

नई दिल्ली: आज क्रिसमस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली-एनसीआर वालों को नायाब तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। नोएडा के बॉटेनिकल को दिल्ली के कालकाजी से जोड़ने वाला यह रूट 12.64 किलोमीटर लंबा है। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ट्रेन की सवारी भी की। यह खंड नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर स्टेशन से जोड़ता है। बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच नौ स्टेशन हैं। कालकाजी मंदिर स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं। मेजेंटा लाइन के जरिए बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी मेट्रो स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पहले 52 मिनट की तुलना में अब सिर्फ 19 मिनट लगेंगे।

Live Updates
  • रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ, गुड गवर्नेंस पर ध्यान देने से हुआ विकास- PM मोदी
  • योगी जी को भी इस अंधविश्वास को खत्म करने के लिए बधाई- PM मोदी
  • मैं इन सभी जगहों पर गया और उसके बाद भी लंबे समय तक सीएम रहा- PM मोदी
  • मुझे भी अंधविश्वास का भय दिखाया गया, मुझे भी कुछ जगहों पर जाने से कुर्सी चले जाने का भय दिखाया गया- PM मोदी

  • नोएडा आने से कुर्सी चले जाने का डर रखने वालों को सीएम बनने का हक नहीं- PM मोदी
  • योगी जी के आधुनिक नहीं होने का भ्रम फैलाया जा रहा है- PM मोदी
  • योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके कपड़ो पर लोग तंज करते हैं- PM मोदी
  • हमने करीब 12,00 बेकार कानूनों का हटाया, गुड गवर्नेंस में बाधक थे ये कानून- PM मोदी
  • 2019 तक हर गांव को पक्की सड़क जोड़कर वाजपेयी जी के सपने को पूरा करेंगे- PM मोदी
  • गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का सपना अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा- PM मोदी
  • गुड गवर्नेंस से ही सारी समस्याओं का समाधान, वाजपेयी जी की सरकार ने इसपर ध्यान दिया- PM मोदी
  • हमारे सारे निर्णय आम आदमी की जिंदगी में बदलाव वाले हैं- PM मोदी
  • मेरा क्या और मुझे क्या की मानिसकता से निकलना होगा- PM मोदी
  • जल्द ही दुनिया के 5 बड़े मेट्रो नेटवर्क्स में शामिल होगा हमारा मेट्रो नेटवर्क- PM मोदी
  • मेट्रो प्रतिष्‍ठा का विषय बने, हर व्‍यक्ति अपनी गाड़ी छोड़ मेट्रो में सफर करे- PM मोदी
  • देश सम्‍पन्‍न-समृद्ध‍ि लेकिन जनता को इससे दूर रखा गया- PM मोदी
  • पेट्रोल बचाने के लिए मेट्रो समय की मांग, मजेंटा मेट्रो में सोलर एनर्जी से खर्च कम- PM मोदी
  • पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के इंपोर्ट में काफी खर्च होता है, इंपोर्ट में कमी करने के लिए उपाय ढूंढे जा रहे हैं- PM मोदी
  • आज मजेंटा मेट्रो में यात्रा करने का सौभाग्‍या मिला- PM मोदी
  • यूपी ने सरकार बनाने में हमारी बड़ी मदद की- PM मोदी

  • बनारसवासियों से मुझे सांसद बनाया- PM मोदी
  • यूपी ने मुझे गोद लेकर में पालन-पोषण किया- PM मोदी
  • देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं- PM मोदी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी का भाषण
  • गन्ना किसानों को समय पर मिल रहा भुगतान, किसानों को लगातार मिल रही बिजली-सीएम योगी
  • नोएडा समेत पूरे देश में बिल्डरों की मनमानी से खरीदारों को बचाने के लिए रेरा कानून लेकर आए पीएम मोदी-सीएम योगी
  • जेवर में भी नया हवाई अड्डा बनेगा-सीएम योगी
  • कानपुर और आगरा में भी मेट्रो चलेगी-सीएम योगी
  • यूपी में परिवारवाद, वंशवाद की राजनीति खत्‍म-सीएम योगी
  • मजेंटा मेट्रो का शुभारंभ गौरव की बात-सीएम योगी
  • गुजरात जीत के बाद पीएम का यूपी आना गौरव की बात-सीएम योगी
  • पीएम प्रेरित करते हैं कि व्‍यक्तिगत महत्‍व कुछ नहीं-सीएम योगी

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा पहले की सरकारों के लिए चारागाह था-सीएम योगी
  • 80 हजार होम बायर्स को उनका घर मिलेगा-सीएम योगी
  • 12 साल बाद नोएडा में विकास शुरू-सीएम योगी
  • पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर सिर्फ लूटा-सीएम योगी
  • पिछले 9 महीने से हम यूपी की सेवा कर रहे हैं-सीएम योगी
  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को संबोधित करने मंच पर आए हैं
  • एमिटी यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी की जनसभा
  • प्रधानमंत्री मोदी ने मजेंटा मेट्रो का सफर किया, पीएम मेट्रो से बॉटेनिकल गार्डन से ओखला गए
  • पीएम के साथ सीएम योगी, राज्‍यपाल नाइक भी मौजूद
  • पीएम मोदी ने मजेंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया, सीएम योगी भी मौजूद

  • प्रधानमंत्री मोदी बॉटेनिकल गार्डन पहुंचे, थोड़ी देर में मजेंटा मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे
  • सेक्‍टर-18 में फ्लैट खरीददारों का प्रदर्शन, मेट्रो स्‍टेशन के बाहर बिल्‍डरों के खिलाफ प्रदर्शन, कर रहे हैं पीएम मोदी और सीएम योगी से घर दिलाने की अपील

मजेंटा लाइन मेट्रो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कालकाजी मेट्रो स्टेशन तक जाएगी। इस दौरान बीच में कुल नौ मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे। सबसे पहले बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन होगा, फिर ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन आएगा। इसके बाद कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे, फिर जसोला विहार, ओखला विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला NSIC और अंत में आएगा कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन। ये दूरी पहले की तुलना में 28 किलोमीटर की बजाए महज 12 किलोमीटर में तय होगी और किराये में प्रति यात्री 20 रुपये की बचत भी होगी।

मजेंटा लाइन कितनी फायदेमंद?

पहले कालकाजी से बोटेनिकल गार्डन की दूरी थी 28 किलोमीटर। कालकाजी से बोटेनिकल गार्डन आने के लिए मंडी हाउस जाते थे और मंडी हाउस से इंटरचेंज करके ब्लू लाइन की मेट्रो लेते थे। ब्लू लाइन के 10 स्टेशन पार करके बोटेनिकल पहुंचते थे वहीं कालकाजी से 20 स्टेशन पार करके बोटेनिकल गार्डन पहुंचते थे लेकिन अब मजेंटा लाइन से सीधे बोटेनिकल गार्डन पहुंचा जा सकता है। यानी अब मेजेंटा लाइन की शुरुआत से फायदा ये हुआ कि आप बोटेनिकल गार्डन कालकाजी से सीधा पहुंचेंगे और बीच में सिर्फ सात स्टेशन है। कुल नौ स्टेशन है जिसे आप बोटेनिकल गार्डन पहुंच जाएंगे।

मजेंटा लाइन दिल्ली मेट्रो फेज थ्री का एक पार्ट है जो 35 किलोमीटर लंबा है। फिलहाल ये पहला चरण 12 किलोमीटर का होगा जिसका आखिरी स्टेशन होगा कालकाजी मेट्रो स्टेशन जहां से लोग बोटेनिकल गार्डन आने के लिए अब जाम के झाम में नहीं फसेंगे और पैसों के साथ-साथ उनके समय की भी बचत होगी। बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी तक चलने वाली मजेंटा मेट्रो बिना ड्राइवर के चलेगी हालांकि डीएमआरसी ने तय किया है कि इसे अभी ड्राइवर के साथ ही रन किया जाएगा और आगे जनता को भरोसे में लेने के बाद ही इसे ड्राइवरलेस किया जाएगा।

Latest India News