A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रामविलास पासवान के छोटे भाई और सांसद रामचंद्र पासवान का निधन

रामविलास पासवान के छोटे भाई और सांसद रामचंद्र पासवान का निधन

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान का रविवार दोपहर बाद निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। रामचंद्र पासवान केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के छोटे भाई थे। 

Paswan- India TV Hindi Image Source : PTI/ANI रामविलास पासवान के छोटे भाई और सांसद रामचंद्र पासवान का निधन

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान का रविवार दोपहर बाद निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। रामचंद्र पासवान केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के छोटे भाई थे। पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बताया कि उनके चाचा का यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर बाद 1.24 बजे निधन हो गया।

रामचंद्र को पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए यहां उनके आवास पर और सोमवार को पटना में लोजपा कार्यालय में रखा जाएगा। उनके परिवार में पत्नी,दो बेटे और एक बेटी है। उनका अंतिम संस्कार कल सोमवार को पटना में किया जाएगा।

चिराग ने ट्वीट किया,‘‘गहरे दुख के साथ मुझे सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे चाचा रामचंद्र पासवान नहीं रहे। नयी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर बाद 1.24 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।’’

उन्होंने कहा,‘‘रामचंद्र पासवान जी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए शाम पांच बजे से 18, राजेन्द्र प्रसाद मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा। इसके बाद पार्थिव देह को पटना ले जाया जाएगा और लोजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रखा जाएगा। शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’’

रामचंद्र चार बार सांसद रहे। वह 1999 में पहली बार, इसके बाद 2004 में और तीसरी बार 2014 में सांसद निर्वाचित हुए थे। मई 2019 में वह बिहार के समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव जीते थे। उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए पूर्व सांसद और लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने पासवान के परिवार के लिए संवेदनाएं जतायीं। 

Latest India News