A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केजरीवाल का बड़ा ऐलान- जिनके पास नहीं है राशन कार्ड, उन्हें भी राशन देगी दिल्ली सरकार

केजरीवाल का बड़ा ऐलान- जिनके पास नहीं है राशन कार्ड, उन्हें भी राशन देगी दिल्ली सरकार

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो राशन डीलर लोगों का राशन चुरा रहे हैं, हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी।

Kejriwal- India TV Hindi Image Source : TWITTER केजरीवाल का बड़ा ऐलान- जिनके पास नहीं है राशन कार्ड, उन्हें भी राशन देगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो राशन डीलर लोगों का राशन चुरा रहे हैं, हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी।

शहर के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को ‘‘फेल नहीं करने की नीति’’ के तहत अगली कक्षा में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए दो विषयों की आनलाइन कक्षाएं शुरू करेगी। शिक्षक, कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के साथ फोन पर संपर्क में रहेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे।

Latest India News