A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Lockdown 2.0: एंबुलेंस में मरीज की जगह बैठी मिली सवारी, ड्राइवर सहित 9 गिरफ्तार

Coronavirus Lockdown 2.0: एंबुलेंस में मरीज की जगह बैठी मिली सवारी, ड्राइवर सहित 9 गिरफ्तार

नई दिल्ली दक्षिणी जिला पुलिस ने 9 लोगों को बुधवार को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में आठ सवारियां और एक एंबुलेंस चालक है। 

Lockdown, ambulance, Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI लॉकडाउन: एंबुलेंस में मरीज की जगह बैठी मिली सवारी, ड्राइवर सहित 9 गिरफ्तार

नई दिल्ली दक्षिणी जिला पुलिस ने 9 लोगों को बुधवार को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में आठ सवारियां और एक एंबुलेंस चालक है। पकड़े गये आठ लोग मरीज और तीमारदार बनकर एंबूलेंस में यात्रा कर रहे थे। दक्षिणी जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "इन लोगों को रजोकरी इलाके से पकड़ा गया है। पूछताछ में पता चला कि, एंबुलेंस मानेसर से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जानी थी। उससे पहले ही दिल्ली में पकड़ लिये गये।"

पुलिस ने एंबुलेंस में बैठे लोगों से जब पूछताछ की तो वे बहाने बनाने लगे। थोड़ी ही देर में झूठ साबित हो गया। पता चला है कि यूपी नंबर की एंबुलेंस पहले मानेसर बुलवाई गयी थी। फिर सब मानेसर से बाया दिल्ली यूपी के लिए रवाना हुए थे। एक शख्स को बाकायदा मरीज बनाकर लिटाया हुआ था।

Latest India News