A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कांग्रेस के जवाब में पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान, समर्थकों से की जुड़ने की अपील, देखिए VIDEO

कांग्रेस के जवाब में पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान, समर्थकों से की जुड़ने की अपील, देखिए VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों से अपील की कि वे ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें।

<p>Modi urges supporters to take main bhi chowkidar...- India TV Hindi Image Source : PTI Modi urges supporters to take main bhi chowkidar pledge

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों से अपील की कि वे ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार’।’’

उन्होंने अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए तीन मिनट से अधिक समय का वीडियो भी पोस्ट किया है। मोदी अकसर स्वयं को ऐसा ‘‘चौकीदार’’ बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान समझौते में कथित अनियमितताओं को लेकर मोदी पर बार-बार निशाना साधकर कहते रहे हैं कि ‘‘चौकीदार चोर है।’’

इसी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पलटवार किया। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे भी ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें। ट्वीट की गई वीडियो के ठीक नीचे ‘Take The Pledge’ लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके ठीक नीचे #MainBhiChowkidar ट्वीट करने का ऑप्शन है। वीडियो देखने के लिए आपको नीचे दिए गए ट्वीट पर क्लिक करना होगा।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News