A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ...जब लंदन में युवक ने PM मोदी से पूछा- 16 घंटे काम करके भी थकते क्यों नहीं? जवाब सुनते ही गूंज उठी तालियां

...जब लंदन में युवक ने PM मोदी से पूछा- 16 घंटे काम करके भी थकते क्यों नहीं? जवाब सुनते ही गूंज उठी तालियां

लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में मोदी का मैजिक दिखा। आम से लेकर खास तक हर एक के सवाल का जवाब उन्होंने बेबाकी से दिया। 'भारत की बात सबके साथ' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपनी निजी जिंदगी के अनुभवों को शेयर किया...

<p>pm narendra modi</p>- India TV Hindi pm narendra modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे का आज तीसरा दिन है। कल की ही तरह आज भी पीएम का बेहद ही व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है लेकिन कल रात लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में मोदी का मैजिक दिखा। आम से लेकर खास तक हर एक के सवाल का जवाब उन्होंने बेबाकी से दिया। 'भारत की बात सबके साथ' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपनी निजी जिंदगी के अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने से लेकर रॉयल पैलेस तक का सफर पूरा किया। उन्होंने बताया कि जब वो काम नहीं करते हैं तो वो बेसब्र हो जाते हैं। उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा भी जताई और बताया कि वो किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं बस काम करते हुए हंसते-खेलते इस दुनिया से जाना चाहते हैं।

भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम के दौरान ही लंदन में एक नौजवान ने तरणप्रीत सिंह पीएम मोदी से पूछा, आप हम सभी भारतीय युवाओं के लिये रोल मॉडल बन चुके हैं। आप 16-16 घंटे लगातार काम करते हैं इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान क्यों नजर नहीं आती? मेरा आपसे सवाल ये है कि आपमें इतनी ऊर्जा आती कहां से है?

'गालियां खाकर रहता हूं फिट'

इस सवाल के जवाब में पीएम बोले, 'इसके कई जवाब हो सकते हैं। एक जवाब अगर मुझे हंसी-खुशी की शाम के रूप में देना है, तो मै करीब दो दशक से, करीब 20 साल से डेली-वन केजी, दो केजी गालियां खाता हूं..लेकिन मैं सीधी बात बताता हूं सरल, शायद आपने सुनी होंगी। एक तीर्थ स्थान था, एक पर्वतमाला पर और तराई के अंदर कोई संत-महात्मा बैठे थे। एक 8 साल की बच्ची अपने 3 साल की उम्र के भाई को उठाकर उस पहाड़ी पर चढ़ रही थी। संत ने उसको पूछा अरे बेटे, तुझे थकान नहीं लग रही क्या तो उस बच्चे ने जवाब दिया, यह तो मेरा भाई है। संत ने दोबारा पूछा, मैं तुम्हारा कौन रिश्तेदार है यह नहीं पूछ रहा हूं। मैं तुझे पूछ रहा हूं तुझे थकान नहीं लग रही है। इसको उठाकर चल रही हो। तब उस बच्चे ने दोबारा जवाब दिया,वो तो मेरा भाई है।

तब संत ने तीसरी बार पूछा, अरे मैं तुझे नहीं पूछ रहा तेरा रिश्तेदार कौन है। मैं पूछ रहा हूं-अरे तुझे थकान नहीं लग रही है? तीसरी बार उस बच्ची ने कहा, बापजी यह मेरा भाई है,भाई का थकान नहीं लगता है। मेरे लिए सवा सौ करोड़ देशवासी ये मेरा परिवार है।'

उनका यह जवाब सुनते ही सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

देखिए वीडियो-

Latest India News