A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CBI के अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को पद से हटाकर DG फायर सर्विस बनाया गया

CBI के अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को पद से हटाकर DG फायर सर्विस बनाया गया

एम नागेश्वर राव जो CBIvsCBI मामले के दौरान अंतरिम प्रमुख थे उनको CBI से हटा दिया गया है। नागेश्वर राव को अब डीजी फायर सर्विस बना दिया गया है जो पहले आलोक वर्मा को दिया गया था।

M. Nageswara Rao- India TV Hindi M. Nageswara Rao

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने अचानक कदम उठाते हुए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को शुक्रवार को पद से हटाते हुए उन्हें अग्नि सेवा,नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया है। ओडिशा कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी राव सीबीआई के अंतरिम प्रमुख का पद दो बार संभाल चुके हैं। 

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार उन्हें सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के पद से हटा कर अग्नि सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 
सरकार ने एजेंसी के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और उनके सहयोगी राकेश अस्थाना के बीच गहरे मतभेदों के बीच दोनों को हटाने का निर्णय किया था। 

सीबीआई के दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद सरकार ने इस साल फरवरी में ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त करने से पहले राव को प्रभार सौंपा था।

Latest India News