A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मध्य प्रदेश: गाजे-बाजे की आवाज सुनकर भड़का हाथी, बारात में मची भगदड़

मध्य प्रदेश: गाजे-बाजे की आवाज सुनकर भड़का हाथी, बारात में मची भगदड़

लोगों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बारात निकाले जाने और प्रशासन की सुध ना लेने की शिकायत की। अच्छा ये हुआ कि हाथी के अचानक भड़कने से किसी को चोट नहीं पहुंची

Madhya-Pradesh-Angry-elephant-creates-rucksack-in-marriage-procession-in-Sagar- India TV Hindi मध्य प्रदेश: गाजे-बाजे की आवाज सुनकर भड़का हाथी, बारात में मची भगदड़

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सागर में बारात में लाए गए हाथी के उलटी दिशा में भागने से भगदड़ मच गई। हाथी को महावत ने संभालने की कोशिशें भी की लेकिन वो अचानक बारात जाने की दिशा से पलटकर दूसरी ओर भागने लगा। उस वक्त बारात बड़ा बाज़ार से गुज़र रही थी। बताया जा रहा है हाथी बैंड बाजों की आवाज़ से भड़क गया। हाथी के भीड़ भाड़ वाले बाज़ार में तेज़ी से भागने की वजह से अफ़रा-तफरा मच गई। कुछ लोगों की गाड़ियां गिर गई। कई अपनी जान बचाकर भागने लगे। घंटों तक जाम लग गया। लोगों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बारात निकाले जाने और प्रशासन की सुध ना लेने की शिकायत की। अच्छा ये हुआ कि हाथी के अचानक भड़कने से किसी को चोट नहीं पहुंची, ना ही कोई बड़ा हादसा हुआ।

Latest India News