A
Hindi News भारत राष्ट्रीय श्मशान घाट में दलित को घुसने नहीं दिया, घर के पास जलाई पिता की चिता

श्मशान घाट में दलित को घुसने नहीं दिया, घर के पास जलाई पिता की चिता

लाल सिंह के घर के पास वाली सरकारी जमीन पर एक नया श्मशान पिछले साल ही बना है। लेकिन इस पर अब तक किसी का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है...

cremation- India TV Hindi cremation

भिण्ड (मध्यप्रदेश): भिण्ड जिले के एंडौरी पुलिस थानांतर्गत ग्राम चंदोखर मजरा लोहरी का पुरा में नए श्मशान घाट पर दबंगों द्वारा अंतिम संस्कार नहीं करने देने के विरोध में एक दलित ने अपने पिता की अंत्येष्टि अपने घर के पास ही कर दी। इस मामले में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने आज बताया, ‘‘दबंगों ने नए श्मशान घाट पर 65 वर्षीय कप्तान सिंह बाल्मिक की अंत्येष्टि नहीं करने दी। इसके कारण कप्तान के बेटे लाल सिंह बाल्मिक (40) ने अपने पिता के शव को अपने घर के पास ही कल जला दिया।’’

उन्होंने कहा कि लाल सिंह के घर के पास वाली सरकारी जमीन पर एक नया श्मशान पिछले साल ही बना है। लेकिन इस पर अब तक किसी का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। इस जमीन पर अतिक्रमण कर दबंगों ने गेहूं की फसल बो रखी है।

खरे ने बताया, ‘‘लाल सिंह अपने पिता का अंतिम संस्कार पुराने श्मशान घाट की बजाय अपने घर के पास बने इसी श्मशान घाट पर करना चाहता था। इसलिए कल वह अपने पिता के शव का अंतिम संस्कार करने उसमें ले गया। यह देखकर दबंग लोकेन्‍द्र उर्फ छैना एवं अनिल सिंह तोमर उर्फ मुनिया ने इसका विरोध किया और कहा कि इस श्मशान घाट वाली जमीन पर गेहूं बोया गया है, इसलिए पुराने श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करो।’’

उन्होंने कहा कि लोकेन्द्र एवं अनिल ने लाल सिंह को जातिसूचक गालियां देकर अपमानित भी किया और शव को जलाने नहीं दिया। इससे नाराज होकर लाल सिंह ने अपने पिता की अंत्येष्टि नए श्मशान घाट एवं अपने घर के बीच वाली सरकारी जमीन पर ही कर दी। खरे ने बताया, ‘‘लाल सिंह ने उक्‍त घटना की पुलिस स्‍टेशन एंडौरी में रिपोर्ट दर्ज की। इस पर कार्रवाई करते हुए मैंने एवं भिण्ड कलेक्‍टर ईलैयाराजा टी ने संयुक्‍त रूप से कार्रवाई करते हुए नये श्‍मशान की जमीन पर दबंगो द्वारा किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से आज हटा दिया है।’’

उन्होंने बताया कि इस मामले में लोकेन्द्र एवं अनिल को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 447, 294, 506-बी एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Latest India News