A
Hindi News भारत राष्ट्रीय किसान आंदोलन: मंदसौर जा रहे हार्दिक पटेल गिरफ्तारी के बाद रिहा

किसान आंदोलन: मंदसौर जा रहे हार्दिक पटेल गिरफ्तारी के बाद रिहा

पाटीदार नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार के अनुसार, हार्दिक पटेल मंदसौर के लिए उदयपुर से निकले थे। वह पीड़ितों के परिजनों के साथ कई अन्य किसान नेताओं से भी मिलना चाहते थे।

hardik-patel- India TV Hindi hardik-patel

नीमच/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और उनके चार साथियों को नीमच जिले के नयागांव टोल प्लाजा पर हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद पुलिस उन्हें राजस्थान की सीमा के भीतर छोड़ कर आई। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

नीमच के पुलिस अधीक्षक टी.के विद्यार्थी ने आईएएनएस को बताया, "हार्दिक पटेल को नीमच आने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर नयागांव टोल प्लाजा पर रोका गया। उनके काफिले में शामिल 20 गाड़ियों में लगभग 150 लोग सवार थे। पटेल और उनके चार साथियों को हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य को पुलिस ने खदेड़ दिया।"

विद्यार्थी के मुताबिक, "इसके बाद पटेल सहित पांचों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिसबल पटेल और उनके साथियों को राजस्थान की सीमा के भीतर छोड़कर आई।

पाटीदार नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार के अनुसार, हार्दिक पटेल उदयपुर से मंदसौर के लिए निकले थे। वह पीड़ित किसानों और किसान नेताओं से मिलने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest India News