A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र: भिवंडी और पालघर में बकरीद पर लोगों के एकत्र होने पर लगी पाबंदी

महाराष्ट्र: भिवंडी और पालघर में बकरीद पर लोगों के एकत्र होने पर लगी पाबंदी

महाराष्ट्र के भिवंडी नगर निकाय ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए नागरिकों से अपने घरों में बकरीद मनाने और सार्वजनिक स्थानों खासकर मस्जिदों में एकत्र नहीं होने अपील की है।

Maharashtra: Public gatherings banned in Bhiwandi, Palghar on Bakrid- India TV Hindi Image Source : PTI Maharashtra: Public gatherings banned in Bhiwandi, Palghar on Bakrid

ठाणे/पालघर: महाराष्ट्र के भिवंडी नगर निकाय ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए नागरिकों से अपने घरों में बकरीद मनाने और सार्वजनिक स्थानों खासकर मस्जिदों में एकत्र नहीं होने अपील की है। भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आयुक्त पंकज आशिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा नहीं होने की सलाह दी जाती है। 

इस आशय का आदेश जारी करते हुए उन्होंने नागरिकों से एक अगस्त को बकरीद के दिन सांकेतिक रूप से ‘कुर्बानी’ का रस्म निभाने की अपील भी की। पालघर के जिलाधिकारी डॉ.कैलाश शिंदे ने भी सार्वजनिक स्थानों पर बकरीद मनाने पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया। 

इस बीच कल्याण डोम्बिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने बैल बाजार को दी गयी अनुमति निरस्त कर दी। वहां मवेशी आगामी उत्सव के लिए बेचे जा रहे थे। केडीएमसी के प्रमुख ने एक आदेश में कहा कि चूंकि नागरिक एक दूसरे से दूरी बनाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे थे इसलिए यह रियायत वापस ले ली गयी। 

Latest India News