A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विपक्ष को एकजुट करने के लिए चार दिन के दिल्ली दौरे पर ममता बनर्जी, सोनिया गांधी से मिलने पर सस्पेंस

विपक्ष को एकजुट करने के लिए चार दिन के दिल्ली दौरे पर ममता बनर्जी, सोनिया गांधी से मिलने पर सस्पेंस

2019 आम चुनावों को देखते हुए विपक्षी दलों की एकजुटता की कोशिशें तेज हो रही हैं।

<p>बंगाल की मुख्यमंत्री...- India TV Hindi Image Source : PTI बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नई दिल्ली रवाना हुईं और उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख शाम को नयी दिल्ली रवाना हुईं। उनका राष्ट्रीय राजधानी में राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलने का कार्यक्रम है।  हवाईअड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह‘‘ नियमित यात्रा’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘ केन्द्रीय कक्ष एक प्रसिद्ध कक्ष है जहां मैं अपनी पार्टी के नेताओं से मिलूंगी और अगर विपक्ष के नेता मुझसे मिलना चाहते हैं तो मैं उनका स्वागत करती हूं। हम सभी मित्र हैं।’’ 

गौरतलब है कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार की आलोचक ममता ने हाल में 2019 लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा को हराने के लिए भाजपा विरोधी बलों की एकजुटता का आह्वान किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी से मिलेंगी, ममता ने कहा, ‘‘वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें ठीक होने दीजिए। मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहतीं।’’

 

Latest India News