A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति से फिर मिलीं ममता बनर्जी

नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति से फिर मिलीं ममता बनर्जी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एकबार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की। ममता बनर्जी ने कहा कि

Mamta Banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI Mamta Banerjee

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एकबार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की। ममता बनर्जी ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोटो को बंद करने के निरंकुश निर्णय ने किसानों, दिहाड़ी मजदूरों और छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि तुगलकी फैसले के कारण पूरा देश कष्ट सह रहा है। चाय बगान के कामगारों से लेकर दिहाड़ी मजदूत और छोटे व्यापारी तक सभी सड़क पर आ गए हैं। इसकी वजह से लोग भूखों मर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में सकल घरेलू उत्पाद को कई लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यदि यही जारी रहा तो बहुत जल्द यह नकारात्मक हो जाएगा।

Latest India News