A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिंदुस्तान में ख़ून जमाने वाली सर्दी, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी

हिंदुस्तान में ख़ून जमाने वाली सर्दी, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी

कश्मीर के निवासियों के लिए आज उस वक्त बड़ी राहत आई जब प्रशासन ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया। यह मार्ग दो दिनों से बंद था। पंजाब और हरियाणा में सर्द मौसम बना रहा।

cold-north-india- India TV Hindi cold-north-india

नयी दिल्ली: पिछले 72 घंटों से जम्मू-कश्मीर में ऐसी बर्फबारी हो रही है कि जिंदगी जम गई है । लोग घर से निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है और जो घाटी घूमने आए थे, वो फंस गए हैं। पटनीटॉप से लेकर रामबान तक की तस्वीर सफेद हो गई है। वहीं पंजाब, हरियाणा और कश्मीर के कई हिस्सों में घना कोहरा रहा तथा कुछ जगहों पर तापमान के शून्य के आसपास रहा। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।दिल्ली में ठंडी हवाएं चलने की वजह मौसम सर्द रहा। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से चार डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

कश्मीर में बनीहाल, रामबान और पटनीटॉप पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और पिछले चार दिनों से मुगल रोड बंद पड़ा है। स्थानीय लोग भी इस मौसम के इंतजार में रहते हैं। बर्फबारी होगी तो पर्यटक आएंगे और पर्यटक आएंगे तो कारोबार में कमाई होगी लेकिन ऐसी बर्फबारी हो रही कि पर्यटकों के पहुंचने का रास्ता बंद पड़ गया है। कश्मीर के निवासियों के लिए आज उस वक्त बड़ी राहत आई जब प्रशासन ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया। यह मार्ग दो दिनों से बंद था। पंजाब और हरियाणा में सर्द मौसम बना रहा।

उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर कोहरा रहा। मेरठ में तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कल के मुकाबले न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने से प्रदेशवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस, सीकर 4.5, अलवर 6.2, श्रीगंगानगर 7, पिलानी 7.5, भीलवाडा 8, जैसलमेर 8.2, वनस्थली 8.5, बीकानेर 8.8, चूरू 9, अजमेर 9.4, चित्तौडगढ 9.5, ऐरनपुरा रोड 10, जयपुर 10.2, बाडमेर 10.4, डबोक 10.5, बूंदी 12.2, कोटा 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Latest India News