A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लद्दाख के कारगिल में 145 दिनों के बाद बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

लद्दाख के कारगिल में 145 दिनों के बाद बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से कारगिल में बंद चल रही इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।

<p>Mobile Internet </p>- India TV Hindi Mobile Internet 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से कारगिल में बंद चल रही इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लद्दाख के करगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार को बहाल कर दी गई। 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से यहां 145 दिन तक इंटरनेट सेवा निलंबित थी। 

उन्होंने बताया कि बीते चार महीने में कोई अप्रिय घटना यहां नहीं घटी है और हालात पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं। इसे देखते हुए सेवाएं बहाल की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे इस सुविधा का गलत फायदा न उठाएं। 

Latest India News