A
Hindi News भारत राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी शिक्षकों पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा

यूनिवर्सिटी शिक्षकों पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूनिवर्सिटी शिक्षकों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। अब यूनिवर्सिटी शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।

Narendra Modi- India TV Hindi Narendra Modi

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूनिवर्सिटी शिक्षकों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। अब यूनिवर्सिटी शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। केंद्र और केंद्र की मदद से चलने वाले राज्य यूनिवर्सिटी के शिक्षक अब 7वें वेतन आयोग का लाभ ले सकेंगे। सरकार के इस फैसले से 7 लाख 58 हजार यूनिवर्सिटी शिक्षकों को फायदा होगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वर्ष 2016 से ही 7वें वेतन आयोग का लभा मिल रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को अभी तक 7वें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल रहा था। आज कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यूनिवर्सिटी शिक्षकों को भी 7वें वेतन आयोग का लाभ देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज फैसला लिया कि 329 राज्य यूनिवर्सिटी और 12,912 कॉलेज शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। यह लाभ 1 जनवरी 2016 से प्रभावी माना जाएगा। 

Latest India News