A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक में मंकी फीवर का कहर, शिमोगा में दिसंबर से अब तक नौ की मौत

कर्नाटक में मंकी फीवर का कहर, शिमोगा में दिसंबर से अब तक नौ की मौत

कर्नाटक इस समय भयंकर मंकी फीवर की चपेट में है। राज्य के शिमोगा जिले में दिसंबर 2018 के बाद से अब तक मंकी फीवर के कारण नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

<p>Monkey Fever</p>- India TV Hindi Monkey Fever

कर्नाटक इस समय भयंकर मंकी फीवर की चपेट में है। राज्‍य के शिमोगा जिले में दिसंबर 2018 के बाद से अब तक मंकी फीवर के कारण नौ लोगों की मौत हो चुकी है। 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि जिले में 24 दिसंबर 2018 से लेकर अब तक इस बीमारी के 100 पॉजीटिव मामलों की पहचान हुई है जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई। 

इसके अलावा इस बीमारी से 120 बंदरों की भी मौत हो गई जिनमें शुक्रवार को शिमोगा में आठ बंदरों की मौत शामिल है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक 20,362 लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम निगरानी कर रहे हैं और अब तक 374 गांवों का सर्वेक्षण किया गया।’’ 

Latest India News