A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राज्य में मानसून का आगमन हो चुका है, इस साल फसल की पैदावार अच्छी होने की संभावना: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

राज्य में मानसून का आगमन हो चुका है, इस साल फसल की पैदावार अच्छी होने की संभावना: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को को कहा कि राज्य में मानसून का आगमन हो चुका है। किसान बुआई और रोपाई के कामों में व्यस्त हैं। हमारे नदी-नालों और बांधों में पर्याप्त पानी संग्रहित हो चुका है। इस साल पैदावार अच्छी होने की संभावना है।

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel- India TV Hindi Image Source : PTI Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel

रांची: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को को कहा कि  राज्य में मानसून का आगमन हो चुका है। किसान बुआई और रोपाई के कामों में व्यस्त हैं। हमारे नदी-नालों और बांधों में पर्याप्त पानी संग्रहित हो चुका है। इस साल पैदावार अच्छी होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हाल ही बताया था कि जून महीने में अत्यधिक बारिश हुई और जुलाई में भी अच्छी वर्षा का अनुमान है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में दीर्घकालिक आवधिक औसत (एलपीए) की 118 प्रतिशत वर्षा हुई जिसे अत्यधिक बारिश माना जाता है। 

विभाग ने कहा कि पिछले 12 साल में, इस साल जून सबसे अधिक भीगा रहा। मानसून के सीजन में 1961-2010 के बीच देश में दीर्घकालिक आवधिक औसत (एलपीए) बारिश 88 सेंटीमीटर रही। 90-96 फीसदी के बीच बारिश ‘‘सामान्य से कम’’ मानी जाती है और 96-104 फीसदी बारिश ‘‘सामान्य’’ मानी जाती है। एलपीए की 104 -110 फीसदी वर्षा ‘‘सामान्य से अधिक’’ और 110 फीसदी से अधिक वर्षा ‘‘अत्यधिक’’ मानी जाती है। 

मौसम विभाग के मध्य भारत उपसंभाग में जून में हुई वर्षा एलपीए की 131 फीसदी रही। इस क्षेत्र में गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आते हैं। पूर्वी और पूर्वोत्तर उप संभाग में हुई वर्षा एलपीए की 116 फीसदी रही। असम में बाढ़ आई और बिहार में भी अत्यधिक बरसात हुई। हालांकि मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इन इलाकों में अगले पांच से दस दिन के भीतर बरसात में कमी आएगी। उत्तरपश्चिम उप संभाग में वर्षा एलपीए की 104 फीसदी रही और दक्षिण में यह एलपीए की 108 फीसदी रही। 

मौसम विभाग ने जुलाई माह में एलपीए की 103 फीसदी वर्षा का अनुमान जताया है। महापात्र ने कहा, ‘‘जुलाई में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।’’ उन्होंने बताया कि गुजरात के तट के निकट तथा पूर्वी-मध्य भारत के ऊपर दो चक्रवात बन रहे हैं। इससे मध्य तथा दक्षिण भारत में अगले पांच से दस दिन में अच्छी बारिश होगी।

Latest India News