A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में मानसून से पहले झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे में ओडिशा तट से टकराएगा ‘मोरा’ तूफान

केरल में मानसून से पहले झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे में ओडिशा तट से टकराएगा ‘मोरा’ तूफान

भारतीय मौसम विभाग ने आज कहा कि केरल में कल दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल हैं।

mora cyclone- India TV Hindi mora cyclone

तिरूवनंतपुरम: भारतीय मौसम विभाग ने आज कहा कि केरल में कल दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल हैं।

तिरूवनंतपुरम स्थित मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक एस सुदेवन ने बताया कि दक्षिणी केरल के अधिकतर हिस्सों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, वहीं उत्तरी इलाकों में कुछ स्थानों पर ही वर्षा हुई। हालांकि कल इसमें सुधार की संभावना है।

निदेशक ने कहा, मौसम से जुड़ा वर्तमान विश्लेषण इस बात का संकेत दे रहा है कि केरल में अगले 24 घंटों के भीतर मानसून के आगमन के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल हैं। केरल के अधिकतर हिस्सों में अगले पांच दिनों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। ओडिशा तट से अगले 24 घंटे में मोरा तूफान टकराएगा।

इस बीच पुलिस ने बताया कि कोट्टायम में एक घर पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest India News