A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र और केरल सहित इन 7 राज्यों में बढ़ा कोरोना, 87% से ज्यादा नए केस यहीं मिले

महाराष्ट्र और केरल सहित इन 7 राज्यों में बढ़ा कोरोना, 87% से ज्यादा नए केस यहीं मिले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में रोजाना कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और एक दिन में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 87.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं।

महाराष्ट्र और केरल सहित इन 7 राज्यों में बढ़ा कोरोना, 87% से ज्यादा नए केस यहीं मिले- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र और केरल सहित इन 7 राज्यों में बढ़ा कोरोना, 87% से ज्यादा नए केस यहीं मिले

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में रोजाना कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और एक दिन में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 87.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 15,602 नए मामले सामने आए हैं। 

इसके बाद केरल में 2,035 और पंजाब में 1,510 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 2 लाख 10 हजार तक पहुंच गई है। इनमें से 76.93 प्रतिशत उपचाराधीन रोगी महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं। मंत्रालय के अनुसार, देश में एक दिन में 16,637 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,09,89,897 हो गई है। 

संक्रमण से उबरे नए लोगों में से 83.13 प्रतिशत छह राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 7,467 लोग संक्रमण से उबरे हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में 161 रोगियों की मौत हुई है। मौत के 84.47 प्रतिशत मामले छह राज्यों से आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक दिन में 88 रोगियों की मौत हुई है। पंजाब में 22 और केरल में 12 रोगियों की जान गई है। 

मंत्रालय ने कहा कि 14 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। ये राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश राजस्थान, झारखंड, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, मेघालय, दमन एवं दीव, दादरा एवं नागर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश हैं। 

इस बीच, देश में अब तक लगभग 3 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 73,47,895 और दूसरी खुराक के तौर पर 42,95,201 टीके लगाए गए हैं जबकि अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 11,35,573 तथा दूसरी खुराक के तौर पर 73,32,641 टीके लगाए गए।

Latest India News