A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चूहे पी न जाएं इसलिए शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया: नीतीश

चूहे पी न जाएं इसलिए शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चूहों द्वारा शराब पीने की खबरें और विपक्ष के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि चूहे शराब पी न जाएं इसलिए शराब से भरी बोतलों को नष्ट करवा दिया।

Nitish kumar- India TV Hindi Nitish kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चूहों द्वारा शराब पीने की खबरें और विपक्ष के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि चूहे शराब पी न जाएं इसलिए शराब से भरी बोतलों को नष्ट करवा दिया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी थानों के मालखानों में रखी शराब की बोतलों पर सरकार ने बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बंदी के बाद कुछ लोग इधर-उधर से शराब लाकर ग्रहण करने लगे। प्रशासन ने बड़ी मात्रा में इसे जब्त किया और थाने में रखवा दिया। अब कहा जाने लगा कि शराब चूहे पी रहे हैं। करीब 9 लाख लीटर शराब चूहों द्वारा पीने की बात कही जाने लगी। 

सीएम ने कहा, 'मैंने आदेश दिया कि जब केस दर्ज हो गया है तो कोर्ट से इजाजत लेकर जब्त शराब को नष्ट करवा दीजिए। इस तरह करीब 10 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया। सीएम ने कहा कि गांधी के चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी चल रहा है। अब शराबबंदी नशबंदी की तरह चल गया है।

Latest India News