A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Exit Poll के बाद आई मुलायम, अखिलेश के लिए बड़ी खुशखबड़ी

Exit Poll के बाद आई मुलायम, अखिलेश के लिए बड़ी खुशखबड़ी

सीबीआई ने अदालत को बताया कि अगस्त 2013 के बाद से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई।

Exit Poll के बाद आई मुलायम, अखिलेश के लिए बड़ी खुशखबड़ी- India TV Hindi Exit Poll के बाद आई मुलायम, अखिलेश के लिए बड़ी खुशखबड़ी

नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों - मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को क्लीन चिट दे दी।

सीबीआई ने शीर्ष अदालत को बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, उनके बेटों- पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और प्रतीक यादव, पुत्रवधु और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति की जांच, कोई सबूत नहीं मिलने के बाद 2013 में बंद हो चुकी थी।

सीबीआई ने ताजा हलफनामे में कहा, "जांच के दौरान पहली नजर में कोई सबूत नहीं मिला और जांच प्राथमिकी में नहीं बदली जा सकी।"

सीबीआई ने कहा कि उसने 2013 में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को रिपोर्ट सौंपने के बाद जांच बंद कर दी थी।

सीबीआई ने अदालत को बताया कि अगस्त 2013 के बाद से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई।

Latest India News