A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हादसों का शहर मुंबई में दो और हादसे, डबलडेकर बस ओवरहेड रेलिंग से टकराई, मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर में लगी आग

हादसों का शहर मुंबई में दो और हादसे, डबलडेकर बस ओवरहेड रेलिंग से टकराई, मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर में लगी आग

बताया जा रहा है कि बांद्रा के सांताक्रूज में बेस्ट की इस डबलडेकर बस का ड्राइवर अपने तय रूट से जा रहा था लेकिन भारी बारिश के चलते सड़क पर जाम लगा था। ऐसे में बस के ड्राइवर ने रूट चेंज कर दिया। हालांकि बस जिस रूट पर आगे बढ़ी वो रास्ता बड़ी गाड़ियों के जाने लायक नहीं था।

हादसों का शहर मुंबई में दो और हादसे, डबलडेकर बस ओवरहेड रेलिंग से टकराई, मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर रिज- India TV Hindi हादसों का शहर मुंबई में दो और हादसे, डबलडेकर बस ओवरहेड रेलिंग से टकराई, मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर में लगी आग

नई दिल्ली: यूं तो मायानगरी को हादसों का शहर ही कहा जाता है लेकिन आज का दिन वाकई मुंबई पर भारी रहा। आग और हादसों का मुंबई पर चौतरफा वार हुआ। बांद्रा में बेस्ट की बस हादसे का शिकार हो गई। वहीं मीरा रोड स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर आग लग गई। ब्रांद्रा के पास बेस्ट की डबल डेकर बस सड़क पर लगे लोहे के बैरियर से जा टकराई और बस की आगे की तीन सीटों तक बैरियर बस में घुस गया। आप अंदाजा लगा सकते हैं ये हादसा कितना भयानक होता अगर ऊपर कोई मुसाफिर बैठा होता। रास्तों पर पानी भरा होने के कारण ड्राइवर दूसरे रास्ते से बस ले जा रहा था। उसे लोहे के बैरियर की उंचाई का अंदाजा नहीं था। वहीं दूसरी तरफ मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर के पीछे बने पाइप स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दोनों ही हादसों में किसी की जान नहीं गई।

बताया जा रहा है कि बांद्रा के सांताक्रूज में बेस्ट की इस डबलडेकर बस का ड्राइवर अपने तय रूट से जा रहा था लेकिन भारी बारिश के चलते सड़क पर जाम लगा था। ऐसे में बस के ड्राइवर ने रूट चेंज कर दिया। हालांकि बस जिस रूट पर आगे बढ़ी वो रास्ता बड़ी गाड़ियों के जाने लायक नहीं था।

इस रूट पर ओवरहेड रेलिंग लगी हुई थी जिससे की बड़ी गाड़ियां उस रूट से नहीं गुजरें। बस ड्राइवर को ये याद नहीं रहा कि बस डबलडेकर है, इसी बीच उस ओवरहेड रेलिंग से टकरा गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

दूसरा बड़ा हादसा मीरा रोड रेलवे स्टेशन में हुआ। यहां एक निर्माणाधीन टिकट खिड़की पर मंगलवार सुबह आग लग गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पर अचानक आग लगी, जिसे अलार्म बजने के बाद बुझा दिया गया। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

Latest India News