A
Hindi News भारत राष्ट्रीय डूबती मुंबई की 25 परेशानियां, मायानगरी में अगले 24 घंटे रेड अलर्ट

डूबती मुंबई की 25 परेशानियां, मायानगरी में अगले 24 घंटे रेड अलर्ट

बारिश की वजह से बीती रात हुई मुंबईकरों की परेशानी की बात करें तो घंटों तक प्लेटफॉर्म पर फंसे रहने के बाद लोगों ने पास के स्कूल और कॉलेजों में रात गुजारी तो कई लोग प्लेटफॉर्म पर ही सो गए। वहीं जिन लोगों ने हिम्मत जुटाई और सड़कों पर निकले उन्हें रात भर

mumbai-rains- India TV Hindi mumbai-rains

नई दिल्ली: मुंबईकरों को फिलहाल तो बारिश से राहत है। लोकल की कुछ लाइनों पर ट्रेन सेवा भी बहाल कर दी गई है लेकिन दो दिन की बारिश ने मुंबई और इसके आसपास खूब कहर ढाया। बारिश की वजह से हुई घटनाओं में अब तक मुंबई और ठाणे में एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है। राहत-बचाव कार्य में NDRF की 10 टीमों को तैनात किया गया है लेकिन मौसम विभाग के अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए नेवी को भी अलर्ट पर रखा गया है। ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: राम रहीम का अदालत से ही भागने का प्लान था, कमांडो के साथ फरार होना चाहता था

यानी मुंबईकरों को आज भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे तक मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है साथ ही लोगों को समंदर किनारे न जाने की भी हिदायत दी है क्योंकि सुबह के बाद अब शाम साढ़े पांच बजे भी हाईटाइड आने की आशंका है जिससे 3.08 मीटर तक लहरें उठने की संभावना है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को आज बंद रखने का आदेश दिया है साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सरकारी दफ़्तरों में भी छुट्टी दे दी गयी है।

बारिश की वजह से बीती रात हुई मुंबईकरों की परेशानी की बात करें तो घंटों तक प्लेटफॉर्म पर फंसे रहने के बाद लोगों ने पास के स्कूल और कॉलेजों में रात गुजारी तो कई लोग प्लेटफॉर्म पर ही सो गए। वहीं जिन लोगों ने हिम्मत जुटाई और सड़कों पर निकले उन्हें रात भर जाम से जूझना पड़ा। कई निचले इलाकों में तो घरों के अंदर भी पानी घुस गया।

मुंबई हेल्पलाइन

सेंट्रल रेलवे कंट्रोल रूम - 022-22620173
वेस्टर्न रेलवे कंट्रोल रूम - 022-23094064
BMC हेल्पलाइन नंबर - 1916
ट्रैफिक अपडेट्स के लिए व्हाट्सएप नं - 8454999999

Latest India News