A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई ट्रेन धमाकों के 5 दोषियों को फांसी की सजा

मुंबई ट्रेन धमाकों के 5 दोषियों को फांसी की सजा

नई दिल्ली: मुंबई में 7/11 के सिलसिलेवार लोकल ट्रेन बम ब्लास्ट मामले में दोषी ठहराए गए 12 दोषियों में से 5 को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई, जबकि 7 अन्य को आजीवन कारावास (उम्र कैद)

कमाल अंसारी (दिवंगत)
बिहार मधुबनी से 20/7/06 को गिरफ्तार
भूमिका- ट्रेन में बन धमाके की योजना बनाना, जिसमें मतुंगा के पास धमाका हुआ। पाकिस्तान में हुई ट्रेनिंग।
पेशा- कसाई

डॉ तनवीर अंसारी (सिमी)
गिरफ्तारी- मुंबई के अग्रिपाड़ा से 23/7/06 को गिरफ्तार
भूमिका- पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर बम बनाना
पेशा- डोंगरी के एक अस्पताल में काम

फैजल अतुर्रहमान शेख (सिमी-दिवंगत)
बांद्रा से 27/7/06 को गिरफ्तार
जोगेश्वरी में ट्रेन ब्लास्ट करवाने में भूमिका। 2 बार पाकिस्तान में ट्रेनिंग हुई, 7 लोगों को ट्रेनिंग के लिए भारत से पाकिस्तान भेजा।

इहातेशम सिद्दकी (सिमी)
मीना रोड़ से 12/8/06 को गिरफ्तार
भूमिका- मीरा रोड ट्रेन ब्लास्ट में अहम योगदान
पेशा- जिहादी किताबों के पब्लिशर

मोहम्मद मजीद मोहम्मद सैफी
कोलकाता से 29/9/06 को गिरफ्तार
भूमिका- बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान को आतंकवाद में मदद
पेशा- जूते की दुकान

शेर मुहम्मद अली आलम शेख (सिमी)
मुंबई के शिवाजीनगर से 29/9/06 को गिरफ्तार
भूमिका- रणनीति का अहम हिस्सा। शिवाजी नगर में अपने घर पर बम बनाने का आरोप।
पेशा- फेरीवाला

साजिद अंसारी
मीरा रोड़ से 29/9/06 को गिरफ्तार
भूमिका- टाइमर के लिए इलेक्ट्रानिक सर्किट का निर्माण। बम का निर्माण भी किया।
पेशा- मोबाइल रिपेयरिंग (इलेक्ट्रानिक में डिप्लोमा होल्डर)

मुजाम्मिल शेख (सिमी)
मीरा रोड से 27/7/06 को गिरफ्तार
भूमिका- षड़यंत्र में शामिल, हवाला आपरेटर, पासपोर्ट का इंतजाम करवाने का काम और पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को टिकट और वीजा उपलब्ध करवाना।
पेशा- बैंगलोर की एक प्राइवेट फर्म में काम

शोहेल शेख
पुणे में 25/7/06 को गिरफ्तार
भूमिका- षड़यंत्र में शामिल, आतंकियों को ट्रेनिंग दिलवाने में शामिल
पेशा- बेरोजगार

जमीर शेख
भूमिका- पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली, मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, लोकल ट्रेन का सर्वे किया।

राशीद खान
भूमिका- बम को गोवंडी से बांद्रा ले गया, ट्रेन मे बम प्लांट किया जो खार में फटा, लोकल ट्रेन का सर्वे किया, मोहम्मद अली के घर में मौजूद था।

आसिफ खान
भूमिका- मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, विस्‍फोटक का बंदोबस्त किया, ट्रेन में बम प्लांट किया जो बोरीवली रेलवे स्टेशन पर फटा।

Latest India News